Fashion

Delhi School Open News Cm Arvind Kejriwal Order To Open All Private And Government Schools In Delhi


Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण बंद किए गए स्कूलों (School) को अब खोलने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार यानी 20 नवंबर से खोल दिए जाएंगे. सरकारी आदेश में कहा गया है कि प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक में अब ऑफलाइन क्लास होगी. हालांकि फिलहाल आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी (Sports Activity) पर रोक जारी रहेगी. बता दें कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण राजधानी में समय से पहले विंटर  ब्रेक (Winter Break) घोषित कर दिया गया था. 

शिक्षा निदेशालय की ओर से शनिवार को एक आदेश जारी किया गया है. इसमें विंटर ब्रेक के बाद स्कूल खोले जाने की बात कही गई है. स्कूलों में 18 नवंबर  तक छुट्टी घोषित की गई थी. वहीं, निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है. इसमें कहा गया है कि आईएमडी और आईआईटीएम द्वारा जारी पूर्वानुमान से यह संकेत मिलता है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में तेज गिरावट नहीं हुई है. ऐसे में जीआरएपी की सब कमिटी ने अपने पांच नवंबर के आदेश को वापस ले लिया है. इसके तहत  जीआरएपी चरण चार के तहत निर्देशित एक्शन को भी वापस लिया गया है. 

सभी कक्षाएं अब होंगी ऑनलाइन, असेंबली पर लगी रहेगी रोक
शिक्षा निदेशालय ने कहा कि ”इन गतिविधियों को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किया जाता है. यह आदेश प्री स्कूल से 12वीं कक्षा तक के लिए लागू रहेगा. 20 नवंबर से सभी कक्षाएं ऑफलाइन होंगी. हालांकि आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और सुबह की असेंबली अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी. इस पर फैसला अगले आदेश में लिया जाएगा.” निदेशालय की ओर से कहा गया है कि बच्चों के पैरेंट्स को इस संबंध में जानकारी दे दी जाए. 

ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: तिलक नगर इलाके में गोलीबारी, 2 गंभीर रूप से घायल, हमलावर मौके से फरार 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *