Delhi saddam gauri salman tyagi gang member arrested in Delhi under mcoca ANN
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सद्दाम गौरी-सलमान त्यागी गैंग के वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनीष मल्होत्रा उर्फ सनी के रूप में हुई है. मनीष मल्होत्रा पिछले 5 साल से मकोका मामले में वांछित था. सद्दाम गौरी-सलमान त्यागी गैंग का बदमाश फिरौती, अपहरण और हत्या की कोशिश में शामिल रहा है. पुलिस ने 400 मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल रिकॉर्ड, आईपीडीआर का विश्लेषण और सैकड़ों पतों का सत्यापन कर अपराधी को धर दबोचा.
हेड कांस्टेबल राहुल कुमार को आरोपी की लोकेशन के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी.10 मार्च को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरदेव नगर स्थित किराए के फ्लैट से बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फ्लैट में बंद कर लिया था. क्राइम ब्रांच की टीम उपकरणों की मदद से लोहे का ग्रिल काटकर अंदर घुसी.
सद्दाम गौरी-सलमान त्यागी गैंग का बदमाश गिरफ्तार
शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मनीष मल्होत्रा सद्दाम गौरी-सलमान त्यागी गैंग का कुख्यात सदस्य है. उसने दसवीं तक पढ़ाई की है. शुरू में बदमाश फल व्यवसाय से जुड़ा था. जल्दी अवैध गतिविधियों में शामिल हो गया.
मनीष मल्होत्रा उर्फ सनी मकोका मामले में था वांछित
सद्दाम गौरी-सलमान त्यागी गैंग का सदस्य बनकर उसने लोगों के बीच दहशत फैलाई. गवाहों को कोर्ट में गवाही देने से रोकने के लिए भी बदमाश कुख्यात रहा है. आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है. मनीष मल्होत्रा 2023 में अपराधी घोषित हुआ था. पुलिस ने बताया कि मामला अभी ट्रायल में लंबित है. अगली सुनवाई 17 मार्च को निर्धारित की गई है. सद्दाम गौरी-सलमान त्यागी गैंग के सदस्य की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी कामयाबी बताया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था. किराए का मकान बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा. तीन अन्य मामलों का भी बदमाश घोषित अपराधी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मार्च में गर्मी के तेवर! दूसरा सबसे गर्म दिन, 13 मार्च के लिए आया IMD का अपडेट