Delhi Road Accident Car Rammed into Tree Two people were killed in Naraina
Delhi Road Accident: पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में शनिवार (29 मार्च) को देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 2:45 बजे हुई इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में शामिल कार इस टक्कर के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब 2:45 बजे हुई दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
सड़क दुर्घटना में घायलों और मृतकों की पहचान हुई
उन्होंने कहा, ”कार में सवार सभी चार व्यक्ति घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि अन्य दो का इलाज जारी है.” अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के हरिनगर निवासी लक्षित नेगी (22) और यश वर्मा (21) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान यश गुप्ता (22) और हिमांशु (23) के रूप में हुई है.
पुलिस का कहना है कि संदेह है कि कार ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने बताया कि हालांकि, सही कारण का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा.
महरौली-बदरपुर रूट पर भी सड़क हादसा
इस बीच पुलिस के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में महरौली-बदरपुर मार्ग पर एक कार के यातायात सिग्नल तोड़कर एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारने से चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आंबेडकर पुलिस थाने को एक अस्पताल से घटना की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि कार चालक सुमित (24) ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के समय वह अपने तीन दोस्तों के साथ यात्रा कर रहा था.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ”सुमित ने अपना वाहन चलाते हुए खानपुर यातायात सिग्नल तोड़ा और एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.”