Fashion

Delhi riots 2020 accused AIMIM Candidates accused Tahir Hussain Shafaur Rahman Khan in jail kin enter Poll arena 


Delhi Assembly Election 2025: सीएए और एनआरसी के विरोध का केंद्र रहा शाहीन बाग में अब जन जीवन सामान्य है. जबकि इसी मसले को हुए दिल्ली दंगा 2020 के दो उम्मीदवारों का सलाखों के पीछे होने के बावजूद चुनाव अपने हक की सियासी जंग लड़ रहे हैं. उनके परिजन अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में उनके लिए समर्थन जुटा रहे हैं. इनमें से एक प्रत्याशी का बेटा वोट की अपील करने के लिए उर्दू दोहे का इस्तेमाल कर रहा है तो दूसरी प्रत्याशी की पत्नी घर-घर जाकर पर्चे बांट रही है. पर्चे के जरिए वह लोगों से अपील करती है कि मेरे पति को अपनी दुआओं में याद रखें और उन्हें वोट दें.

दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ओखला और मुस्तफाबाद में सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने क्रमश: दिल्ली दंगे के आरोपी शिफा-उर-रहमान और ताहिर हुसैन को पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. एआईएमआईएम के दोनों प्रत्याशी 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में आरोपी होने के कारण जेल में हैं.

‘पति को जिंदा रखने के लिए कर रही प्रचार’ 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ओखला सीट से एआईएमआईएम  प्रत्याशी शिफा-उर-रहमान की पत्नी नौरीन हर दुकान पर जाकर अपने पति के बारे में पर्चे बांटती हैं और सभी से अपील करती हैं, “उनके लिए दुआ करें और वोट दें.” नौरीन के मुताबिक, “मैं  ऐसा अपने पति को जिंदा रखने के लिए ऐसा कर रही हूं.”

नौरीन अपने 15 वर्षीय लड़के काजिम के सिर पर हाथ रखते हुए कहती हैं, “तुम तो हमारे पढ़े-लिखे लड़के हो. अपने अम्मा-अब्बा को पढ़कर सुनाओ कि वो शिफा-उर-रहमान के लिए दुआ करें और वोट दें. नौरीन के इस मुहिम ने कुछ लोगों को प्रभावित किया है.”

‘लोकतंत्र की समझ नहीं रखते यहां के अधिकांश लोग’ 

शाहीन बाग बाजार में गद्दे की दुकान के मालिक शौकत अली कहते हैं, “यहां अधिकांश लोग लोकतंत्र को नहीं समझते हैं. कई लोग अनपढ़ हैं. शिफा उर रहमान के बारे में दोस्तों से जाना है. उन्होंने मुझे बताया कि वह एक मददगार व्यक्ति हैं. एक मुस्लिम बुद्धिजीवी हैं. लोग अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि किसे वोट दें.”

जामिया के छात्र रेहान कहते हैं, “कई लोग अमानतुल्लाह भाई को अपना भाई मानते हैं, लेकिन उन्होंने पिछले पांच सालों में कुछ खास नहीं किया. अरीबा खान कांग्रेस की ओर से मजबूत उम्मीदवार हैं. कुछ लोग लोग शिफा भाई से सहानुभूति रखते हैं, लेकिन उन्हें डर है कि एआईएमआईएम की मौजूदगी वोटों को बांट देगी और बीजेपी को जीतने में मदद करेगी.” 

‘इन आसुओं की लाज रख लेना’ 

दूसरी तरफ मुस्तफाबाद सीट पर आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन चुनाव मैदान में हैं. उनके 20 वर्षीय बेटे शादाब ने पिता की ओर से भाषण देते हुए कहते हैं, “मेरे वालिद साहब ने आप सबके लिए एक पैगाम भेजा, इन आसुओं की लाज जरा तुम भी रख लेना, भुलाकर हर गिला शिकवा मुझे अपना बना लेना, देकर वोट मुझे अपना, मुझे तुम नई जिंदगी देना.”

ताहिर हुसैन की पत्नी शमा अंजुम घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं. जबकि उनके बड़े बेटे शारिख हुसैन उनके कानूनी मामलों का प्रबंधन करते हैं. 

यह हमारे हक के हिस्से की लड़ाई – इरशाद चौहान 

मुस्तफाबाद से AIMIM के सदस्य डॉ. इरशाद चौहान का कहना है, “यह हमारे हक के हिस्से की लड़ाई है. बड़े होते हुए हमने सीखा कि सभी समुदाय हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाई-बहन हैं, लेकिन आज लड़ाई राजनीतिक प्रतिनिधित्व में हमारे हिस्से की है. अगर आप चाहते हैं कि आपके मुद्दे दिल्ली विधानसभा तक पहुंचे तो ताहिर भाई को वोट दें.”

हम यहां मजबूत आवाज बनने आए हैं- शोएब जामई 

एआईएमआईएम के दिल्ली प्रवक्ता शोएब जामई कहते हैं, “हम केवल दो सीटों पर लड़ रहे हैं. ताकि अन्य दलों और लोगों को एक मजबूत राजनीतिक संदेश दिया जा सके, जिन्होंने हमारी पार्टी की निगेटिव छवि बनाई है. एआईएमआईएम ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर पार्टी के उम्मीदवार मौजूदा विधायकों को चुनौती देने के काफी मजबूत उम्मीदवार है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी लड़ाई इस बात का सबूत है कि हमारी पार्टी एक जिम्मेदार पार्टी है. हम यहां किसी धर्मनिरपेक्ष सरकार को नुकसान पहुंचाने नहीं आए हैं, बल्कि अपने लिए लड़ने और मुस्लिम समुदाय के लिए एक मजबूत आवाज बनाने आए हैं”

बता दें कि AIMIM ने 7 जनवरी को ओखला विधानसभा सीट से जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शफाउर रहमान खान को टिकट देने का ऐलान किया. उनका मुकाबला मौजूदा विधायक अमानतुल्ला खान से होगा. वहीं पार्टी ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. 

ऑपरेशन ‘विघात’ के तहत दिल्ली पुलिस का एक्शन, पिस्तौल-कुल्हाड़ी समेत इन सामानों के साथ दबोचे 4 आरोपी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *