Delhi rickshaw driver Murder Case in Dayal Pur Murder four arrested including minor ANN
Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने ई-रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद साहिल उर्फ लक्की, 20 वर्षीय शहनवाज उर्फ समीर और 20 वर्षीय मोहम्मद अली नूरी उर्फ यूसुफ के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, 3 फरवरी की शाम करीब दयालपुर पुलिस को एक शख्स के मृत पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक खून से लथपथ है.
जांच पड़ताल से पीड़ित की पहचान मुस्तफाबाद निवासी 22 वर्षीय रिक्शा चालक भोला के रूप में हुई. पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के लिए तुरंत मौके पर क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को बुलाया. सबूत इकट्ठा करने के बाद शव को जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया. स्पेशल टीम में एसीपी गोकुलपुरी दीपक चंद्र, दयालपुर एसएचओ परमवीर दहिया, इंस्पेक्टर पंकज गुलिया, एसआई जुगनू त्यागी, एसआई शिव दयाल, एएसआई प्रमोद, एएसआई वैभव, हेड कॉन्स्टेबल संदीप मलिक, पुष्पेंद्र, बिपिन यादव, मेगराम, कॉन्स्टेबल गुलफाम और अमित शामिल किए गए.
रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा
पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय सूत्रों से भी जानकारी जुटाई. जांच में चार संदिग्धों की पहचान होने के बाद पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा और खजूरी चौक में छापेमारी कर पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा.
नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों में 17 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है. पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल किया है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी मृतक भोला के दुर्व्यवहार से पीड़ित था. तंग आकर नाबालिग ने बड़े भाई मोहम्मद अली नूरी उर्फ यूसुफ और दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर भोला की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें-