Delhi rape attempt by kidnapping with 4 year girl child neighbour arrested ANN
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला अपहरण कर रेप की कोशिश का सामने आया है. पुलिस की सक्रियता से आरोपी पकड़ में आ गया है. सनसनीखेज वारदात शाहबाद डेयरी थाना इलाके की है. डीसीपी देवेश माला ने घटना की पुष्टि की है. स्थानीय लोगों का कहर आरोपी के घर पर टूटा. गनीमत रही कि आरोपी का घर जलने से बच गया. गुस्साई भीड़ घर को आग के हवाले करने को तैयार थी.
डीसीपी देवेश माला ने बताया कि 21 अगस्त को पुलिस से शिकायत की गयी थी. परिजनों के मुताबिक चार वर्षीय बच्ची को पड़ोसी लालच देकर उठा ले गया था. कई घंटों बाद उसने बच्ची को गली में छोड़ दिया. बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को लेकर बीएसए अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने बच्ची की जांच कर एमएलसी रिपोर्ट तैयार की. डीसीडब्ल्यू के काउंसलर से बच्ची की काउंसलिंग करायी गयी. बच्ची को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया.
पड़ोसी पर लगा रेप की कोशिश का आरोप
पुलिस ने मामले में तेज कार्रवाई करते हुए कई टीमों का गठन किया. आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी शुरू की गयी. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. परिजनों के मुताबिक पालक (22) नाम से जाने जाने वाले पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. घटना से इलाके के लोगों में जबरदस्त गुस्सा फैल गया. गुसाई भीड़ ने आरोपी का घर जलाने की कोशिश की. पुलिस ने दखलअंदाजी कर आरोपी का घर जलने से बचा लिया. मामले में आगे जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बारिश के दौरान हादसा, 15 साल के लड़के की डूबने से मौत