Delhi Rains: बारिश के पानी से बचने के लिए महिला ने पकड़ा बिजली का खंभा, करंट लगने से मौके पर ही मौत
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:</strong> राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर रविवार को एक हादसा हो गया. महिला बिजली की खंभे की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक महिला भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी. रेलवे स्टेशन के बाहर बारिश की वजह से जलभराव हो गया था. इस पानी से बचने के लिए महिला ने खंभे को पकड़ लिया और जैसे ही खंभे को पकड़ा तो उसे जोरदार करंट लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>प्रीत विहार की रहने वाली थी महिला</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बिजली के खंभे की चपेट में आकर जिस महिला की मौत हुई वो प्रीत विहार की बताई जा रही है. महिला की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में की गई है. वो नई दिल्ली से भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने वाली थी. महिला के मौत की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">मृतक महिला की पहचान दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में की गई है, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बिजली के खंभे को पकड़ने के बाद करंट की चपेट में आ गई। वह भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने आई थी। रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मृतका ने… <a href="https://t.co/i74Uto70JP">pic.twitter.com/i74Uto70JP</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1672865776301383680?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2023 </a>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
[/tw]</blockquote>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>अधिकारियों की लापरवाही से गई जान</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">मृतक महिला साक्षी आहूजा के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा का कहना है कि हम चंडीगढ़ जा रहे थे. जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई है, तब मैं पार्किंग एरिया में था. लोकेश कुमार चोपड़ा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण मेरी बेटी की जान गई है. साक्षी आहूजा अपने भाई के साथ गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए दिल्ली से बाहर जाने वाली थीं. जिसके लिए वो ट्रेन पकड़ने के लिए आई थी.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>बारिश की वजह से भरा था पानी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि मॉनसून की पहली बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास भी कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी से बचने के लिए महिला ने बिजली के खंभे को पकड़ा था जिससे उसकी मौत हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Exclusive: आचार्य प्रमोद कृष्णम का विपक्ष से सवाल, ‘नेहरू-इंदिरा जब विदेश जाते थे तब क्या BJP ऐसे ही सवाल खड़ा करती थी?’" href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/exclusive-acharya-pramod-krishnam-question-congress-when-nehru-indira-used-to-go-abroad-did-bjp-raise-similar-questions-2439328" target="_blank" rel="noopener">Exclusive: आचार्य प्रमोद कृष्णम का विपक्ष से सवाल, ‘नेहरू-इंदिरा जब विदेश जाते थे तब क्या BJP ऐसे ही सवाल खड़ा करती थी?'</a></strong></p>
Source link