delhi rains an auto rickshaw completely submerged under the Minto Bridge
Delhi Rains Latest News: दिल्ली मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के कारण फिर से ‘दरिया’ बन गई है. जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है तो मिंटो रोड पर भी पानी भर गया है. मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाने के कारण सुबह के वक्त एक ऑटो-रिक्शा उसमें डूब गया जिससे उसका चालक परेशान है. रिक्शा में उसके पैसे और वाहन का डॉक्यूमेंट भी था, जिस वजह से वह बेहद चिंतित है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मुनील महतो ने बताया, ”सुबह जब हम आए थे तो गाड़ी अचानक से बंद हो गया. उस वक्त उतना पानी नहीं था, हमारा ऑटो वहां से निकल जाता. हमारा वाहन बीच में था और पानी के तेजी के कारण आगे चला गया. सवारी नहीं थी, खाली गाड़ी लेकर स्टैंड पर जा रहा था. मेरे वाहन का पेपर और लाइसेंस उसी में है. कुछ पैसा भी था. करीब सात बजे की यह घटना थी. बारिश तेज हो रही थी. हर बार ऐसा ही होता है.”
Delhi: This morning, an auto-rickshaw was completely submerged under the Minto Bridge due to rising water levels https://t.co/FGc04NgMB8 pic.twitter.com/opPzXvBUuW
— IANS (@ians_india) August 20, 2024
इन स्थानों में भी भर गया बारिश का पानी
दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अंडरपास के अंदर पानी भर गया है. यह स्थिति आईटीओ में भी देखी गई है और वाहनों के आवागमन में मुश्किल हो रही है और जाम भी लग रहा है. आश्रम ब्रिज के पास भी जलजमाव हो गया है. कनॉट प्लेस में भी कई जगह जलभराव देखा जा रहा है.
24 अगस्त तक जारी रहेगा यह सिलसिला
सुबह-सुबह बारिश होने के कारण लोगों को स्कूल और दफ्तर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग ने दो दिन पहले की अपने पूर्वानुमान में कहा था कि अब राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होगी लेकिन मंगलवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि अपने ताजा पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
य़े भी पढ़ें- दिल्ली के करोल बाग में ‘बंदरों’ की वजह से हुआ था हादसा? AC गिरने पर क्या बोलीं बिल्डिंग मालकिन?