News

Delhi Rain Heatwave Relief For Punjab Haryana Rajasthan Hot Humid Weather UP Monsoon Arrival Bihar Jharkhand North East South India IMD Predicts


Heatwave Relief: गर्मी से तप रही दिल्ली को बुधवार (19 जून, 2024) को राहत मिली. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई और तो कई जगहों पर तेज हवा चली. यूपी, पंजाब और हरियाणा सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा, लेकिन इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि गुरुवार (20, जून, 2024) को लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं, दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बुधवार को कहा कि यूपी को छोड़कर उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान गर्म हवाएं जारी रह सकती है, लेकिन इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी होने की संभावना है. यानी कि आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों के लोगों के गर्मी से राहत मिल सकती है. 

किस कारण दिल्ली, पंजाब और हरियाण के लोगों को मिल सकती है राहत?
आईएमडी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी से मामूली राहत की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि उप हिमालय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड मणिपुर और त्रिपुरा में अगले 3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 

किन राज्यों में बारिश होगी? 
मौसम विभाग ने कहा कि केरल, आंतरिक दक्षिण कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में 21 से 23 जून के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही तमिलनाडु और कराईकल में 22 और 23 जून को कई जगहों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा गोवा के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है.  

मानसून किन राज्यों में दस्तक देगा? 
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले तीन से चार दिन में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में मानसून आने की स्थिति बन रही हैं. 

मानसून अभी तक कहां पहुंचा है? 
मानसून अभी तक केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के सभी हिस्सों, दक्षिणी महाराष्ट्र के अधिकतर क्षेत्रों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा के कुछ भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अधिकतर हिस्सों, सिक्किम और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में 12 जून तक दस्तक दे चुका था. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- Monsoon Update: अभी भी यूपी पहुंचने में मानसून को तय करना है 550 किलोमीटर का सफर, जानें दिल्ली और बिहार से है कितनी दू

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *