Fashion

Delhi PWD started debris and waste removal work roads pathole free plan ANN


Delhi News: राजधानी दिल्ली में सड़कों से मलबा और कूड़े को हटाने का काम तेज कर दिया गया है. निर्माण सामग्री और कचरे की वजह से यातायात में बाधा के साथ प्रदूषण की समस्या पैदा हो रही थी. 22 फरवरी से मलबा हटाने का विशेष अभियान शुरू किया गया. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में कई प्रमुख सड़कों से मलबा और कचरा हटाया गया है. 

कहां कहां से हटाया गया कचरा और मलबा

  • मटिया महल क्षेत्र: दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, असफ अली रोड, इंद्रजीत गुप्ता रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग. 
  • करोल बाग और सदर बाजार: रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड. 
  • नई दिल्ली क्षेत्र: रिंग रोड (बिकाजी कामा प्लेस), श्री अरविंदो मार्ग. 
  • दक्षिण दिल्ली: महार्षि वाल्मीकि मार्ग (देवली और अम्बेडकर नगर), एमजी रोड (छतरपुर), प्रेस एन्क्लेव रोड (मेहरौली). 
  • पूर्वी दिल्ली: पटपड़गंज रोड, रोड नंबर 56, 57, 62, लाला लाजपत राय मार्ग, सुभाष मार्केट रोड (त्रिलोकपुरी). 
  • पश्चिमी दिल्ली: पंजाबी बाग, जनकपुरी, विकासपुरी, कंझावला रोड (बवाना), बाहरी रिंग रोड (नांगलोई जाट). 
  • उत्तर दिल्ली: आजादपुर मुख्य मार्ग, मॉल रोड, महाराजा अग्रसेन मार्ग (मंगोलपुरी). 
  • शाहदरा और रोहताश नगर: जीटी रोड, आपसरा बॉर्डर से मछली पालन कार्यालय तक. 

सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की भी शुरुआत

बता दें कि दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की भी शुरुआत हुई है. अभियान के तहत सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का काम चल रहा है. अभी तक 7000 से अधिक गड्ढों की पहचान की गई है. अब गड्ढों को भरने के काम में तेजी लाई जाएगी. सराय रोहिल्ला फ्लाईओवर, रिंग रोड (निर्मल हृदय चर्च के पास), लाला लाजपत राय रोड, गुरु द्वारा रोड (बदरपुर), नजफगढ़-कापसहेड़ा रोड, सागरपुर रोड (द्वारका), पटपड़गंज रोड, रोड नंबर 13A (ओखला), राजा धीरसेन मार्ग (ग्रेटर कैलाश) में सड़कों पर गड्ढे भरे गए. 

पीडब्ल्यूडी का अभियान लगातार जारी रहेगा. सरकार की मंशा सभी सड़कों को साफ-सुथरा और गड्ढामुक्त बनाने की है. आम जनता को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. 

ये भी पढ़ें- बीजेपी की महिला समृद्धि योजना को लेकर AAP का रेखा गुप्ता सरकार पर तंज, ‘दिल्लीवालों से…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *