Fashion

Delhi Private Schools Fees Hike Congress opposes Devender Yadav demand action from CM Rekha Gupta ann | दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर देवेंद्र यादव ने दे दी ये चेतावनी, कहा


Delhi Latest News: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्राइवेट स्कूलों की ओर से 25 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी का विरोध किया है और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से तुरंत प्रभाव से इसे रोकने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधकर प्राइवेट स्कूल मालिकों के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है.

 

देवेंद्र यादव ने बताया कि 1 अप्रैल से लागू 25 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी के साथ, एक साल में कुल 82 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने भी प्राइवेट स्कूलों की ओर से 57 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. अब बीजेपी सरकार भी पूंजीपतियों को संरक्षण देने की नीति अपना रही है, जिससे दिल्ली के मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों पर शिक्षा का भारी बोझ पड़ रहा है.

 

कांग्रेस सरकार में फीस बढ़ोतरी पर था नियंत्रण- देवेंद्र यादव

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 15 साल के शासनकाल में प्राइवेट स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्रों को जबरन फेल करके, उन्हें प्राइवेट स्कूलों में जाने के लिए मजबूर किया, लेकिन वहां बढ़ती फीस को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.

 

उन्होंने कहा कि फीस बढ़ोतरी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर है, लेकिन सरकार की ‘पिछले दरवाजे से मंजूरी’ के कारण ही प्राइवेट स्कूलों ने यह बढ़ोतरी की है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार खुद निजी स्कूलों की मदद कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा खतरे में पड़ गई है.

 

‘तुरंत रोकी जाए फीस बढ़ोतरी’

 

कांग्रेस ने इस फीस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्राइवेट स्कूलों की ओर से की गई फीस बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से रोका जाए. देवेंद्र यादव ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस अभिभावकों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *