Fashion

Delhi Pollution Atishi government launched Diye Jalao Patakhe Nahi campaign ahead Diwali 2024 Gopal Rai ann


Delhi Pollution: दिल्ली सरकार ने दिवाली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए ‘दिये जलाओ, पटाखे नहीं’ कैंपेन शुरू किया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर बस टर्मिनल पर दीए जला कर इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए जनभागीदारी जरूरी‌ है. 

गोपाल राय ने लोगों को दिये के साथ दीवाली मनाने की अपील करते हुए कहा कि ‘दिये जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान का उद्देश्य पटाखों जलाने से लोगों को रोकना है. साथ ही लोगों को दीये के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि दिवाली के अवसर पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण से दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो जाती है और यह प्रदूषण बच्चों एवं बुजुर्ग के लिए बहुत ही घातक होता है. लोगों को जागरूक करने का यह अभियान दीपावली तक चलेगा.

‘पटाखों से बढ़ता है ज्यादा प्रदूषण’
गोपाल राय ने बताया कि दिवाली के अवसर पर पटाखे जलाने से प्रदूषण काफी बढ़ जाती है. इसीलिए पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिलीवरी सहित) और पटाखों को जलाने पर सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. 

‘समझनी होगी जिम्मेदारी’
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस मुहिम में रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), पर्यावरण मित्र सहित सभी दिल्लीवासियों को शामिल किया जा रहा है. गोपाल राय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने हिस्से के प्रदूषण को कम करने का प्रयास करना होगा. इसके लिए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

‘लगातार की जा रही मॉनिटरिंग’
गोपाल राय ने कहा कि सर्दी के मौसम में दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने 25 सितम्बर को विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की थी. जिसके आधार पर संबंधित विभागों ने इसे जमीन पर लागू करने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य शुरू कर दिया है. हमने ग्रीन वॉर रूम लॉन्च किया है, जहां से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. 

प्रदूषण को कम करने के लिए किए जा रहे ये काम
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के सहयोग से प्रदूषण को कम करने में सफलता पाई है. सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है, जिसमे एंटी डस्ट अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान,  जागरूकता अभियान रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ, मोबाइल एंटी स्मोग गन से पानी के छिड़काव का अभियान आदि प्रमुख है.

‘NCR वाले राज्यों में भी लगे बैन’
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंद्ध लगाया गया है उसी प्रकार एनसीआर के राज्यों में प्रतिबंद्ध लगाना चाहिए क्योंकि एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का दुष्प्रभाव दिल्ली की हवा पर पड़ता है. हम दिल्ली के लोगों और खासकर बच्चों से अपील करना चाहते हैं कि वो त्योहार के अवसर पर पटाखे नहीं, दीये जलाएं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *