Health

Delhi Pollution: दिल्ली में धूल भरी आंधी, हर तरफ धुंध ही धुंध के साथ बढ़ा प्रदूषण! जानें मौसम – dust storm in delhi NCR Dust sky has reduced visibility raising strong winds Delhi pollution aqi severe weather today dhool bhari andhi lbs


देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज (मंगलवार) की सुबह धूल भरी आंधी से हुई. पूरा दिल्ली शहर और एनमसीआर के कई इलाके धूल की चपेट में आ गए और विजिबिलिटी भी कम हो गई. आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में धूल भरी आंधी के बाद विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. बता दें, इस इलाके में विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है. 

क्या है धूल भरी आंधी की वजह
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की वजह से है. चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण उत्तरी राजस्थान में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधियां हो रही हैं. इस गतिविधि का प्रभाव राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक चरणों में देखने को मिलेगा. 

बता दें, दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के चलते प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है.  सबसे खराब एक्यूआई इंडिया गेट, पटपड़गंज और पूसा के इलाकों में दर्ज किया गया. सुबह सात बजे के वक्त पूसा इलाके का AQI 999 दर्ज किया गया. वहीं, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम इलाके में भी AQI 999 दर्ज किया गया. आरके पुरम इलाके में AQI 872 दर्ज किया गया. आनंद विहार इलाके में AQI 829 दर्ज किया गया. नीचे तस्वीर में देखें अन्य इलाकों का AQI. 

Delhi AQI
Delhi AQI 

दिल्ली के मौसम का हाल
धूल भरी आंधी के चलने के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 16 मई को न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो कल भी दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, 18 मई को नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर देखने को मिल सकती हैं. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *