Delhi Pollution: राहत के बाद दिल्ली में फिर जानलेवा प्रदूषण, आने वाले 15 दिन खतरनाक साबित होने की संभावना
<p style="text-align: justify;">देश की राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक प्रदूषण से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन अब यह दौर समाप्त होने वाला है. सोमवार की सुबह दिल्ली के गई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. </p>
<p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार दोपहर से ही हवाओं की रफ्तार एक बार फिर से धीमी पड़ गई है. इसकी वजह से प्रदूषण में इजाफा भी होने लगा है. रविवार तक प्रदूषण का स्तर बढ़कर एक बार फिर बेहद खराब हो सकता है. ऐसे में दो दिन की राहत का यह दौर अब खत्म हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली सोमवार सुबह के समय आईटीआई जहागीरपुर में 469, पूठ खुर्द में 459, बवाना इंडस्ट्रियलए एरिया में 431, नरेला में 428, रोहिण सेक्टर 30 में 390, न्यू सरुप नगर में 379, लोनी में 377, प्रशांत विहार में 366, डीआईटी में 360, अलीपुर में 345, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 332, आनंद विहार में 324, कोहट इन्क्लेव 322, कालकाजी 314, लाजपत नगर 304, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी 304, ओखला फेज टू 301 दर्ज किया गय, जो बेहद खरब और गंभीर श्रेणी में आता है. </p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली में अनुकूल हवाओं के कारण शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ. हालांकि तब भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 227 दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार सुबह यह 281 था. शुक्रवार को शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 270 दर्ज किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (ईडब्ल्यूएस) के अनुसार अगले एक-दो दिन तक अनुकूल हवा रहने की संभावना है, लेकिन प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण दो-तीन दिनों में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है, जबकि 31 अक्टूबर तक एक्यूआई 400 भी पहुंच सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापामन 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 68 प्रतिशत दर्ज किया गया.</p>
Source link