Fashion

Delhi politics AAP attacks BJP on power cut issue Priyanka Kakkar statement on it Ann


Delhi News: दिल्ली में हुई हार के बाद भी AAP का बीजेपी पर हमला जारी. AAP ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के अंदर चल रही आपसी लड़ाई का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आए कई दिन हो गए हैं लेकिन बीजेपी अभी तक दिल्ली की जनता को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई है और लंबे-लंबे पावर कट लगते शुरू हो गए हैं. बीजेपी की आपसी लड़ाई में दिल्ली की जनता क्यों पिसे? इसलिए बीजेपी को अपनी लड़ाई बंद करके दिल्लीवालों को उनका मुख्यमंत्री देना चाहिए और दिल्ली के गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए.

‘दिल्ली के गवर्नेंस पर देना चाहिए ध्यान’
प्रियंका कक्कड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं होना बीजेपी में गुटबाजी के सीधे संकेत हैं. 10-10 की टुकड़ी में इनके गुट मिल रहे हैं, क्योंकि ये लोग आपस में तय नहीं कर पा रहे कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इनकी आपस में लड़ाई चल रही है, मगर इस लड़ाई में दिल्ली की जनता क्यों पिसे?

मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों से लंबे-लंबे पावर कट लगने की खबरें आई हैं. बीजेपी को अपनी आपसी लड़ाई बंद करके जल्दी से अपना सीएम नियुक्त करना चाहिए और दिल्ली के गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए.

‘जल्द करनी चाहिए मुख्यमंत्री की नियुक्ति’
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हमारे यहां लगातार बैठकें हो रही हैं. चुनाव के नतीजे आने के बाद से अरविंद केजरीवाल संगठन, पंजाब के नेता, जीते हुए विधायकों और जो नहीं जीत पाए उन उम्मीदवारों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. सबसे फीडबैक लिया जा रहा है. जो भी चीज ठीक करने की जरूरत होगी, उस पर हम काम करेंगे. लेकिन दिल्ली की जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. 

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में जीत के बाद BJP की नजर मेयर पद पर, पार्टी के नेता बोले, ‘आसानी से…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *