Delhi Politics: बीजेपी का 'आंगन', AAP की 'NO ENTRY'! | Delhi Assembly | BJP vs AAP | ABP News
<p>दिल्ली विधानसभा परिसर में आज आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायकों को घुसने से रोक दिया गया…नाराज होकर सभी विधायक धरने पर बैठ गए..हालांकि अब धरना खत्म हो गया है..लेकिन आम आदमी पार्टी ने मामले को लेकर राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है । बता दें कि कि आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को आखिरकार दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से क्यों रोक दिया गया…25 फरवरी को LG के अभिभाषण के दौरान AAP विधायकों ने हंगामा किया था…AAP विधायकों का आरोप है कि सीएम दफ्तर से आंबेडकर, भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है…तस्वीर हटाए जाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों ने एलजी के सामने हंगामा किया…प्रदर्शन करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने पहले 13 विधायक और बाद में AAP के 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया…</p>
Source link