News

Delhi Police Special Cell Arrested Arshdeep Singh Dala Sharp Shooters Profile


Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को रविवार (26 नवंबर) की रात बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने रात में एनकाउंटर कर कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप अर्श डल्ला के दो शूटर्स राजप्रीत सिंह उर्फ ​​राजा और वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मानें तो डल्ला गैंग के इन दोनों शूटर्स को पंजाबी सिंगर एली मंगत की हत्या के लिए भेजा गया था. हालांकि, इससे पहले ही ये दोनों शूटर्स पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पुलिस को अर्शदीप सिंह डल्ला के जरिए भेजे गए इन दोनों शूटर्स से हथियार भी मिले हैं. पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ जाल बिछाया था, जिसमें ये दोनों फंस गए. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में मौजूद इन दोनों शूटर्स से पूछताछ की जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर राजप्रीत सिंह उर्फ ​​राजा और वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं. 

दिल्ली पुलिस ने कैसे दबोचे शूटर्स?

दरअसल, रविवार को स्पेशल सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के दो शूटर दिल्ली में मौजूद है. पुलिस को पता चला कि वे दोनों मयूर विहार के पास आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाया और मयूर विहार फ्लाईओवर के नीचे जब दोनों बाइक पर आ रहे थे, तब पुलिस की टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया. जैसे ही इन दोनों को मालूम चला कि अब पुलिस ने इन्हें घेर लिया है तो इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. 

बदमाशों ने 5 राउंड गोली चलाई, जिसमें से 2 गोली पुलिस की टीम की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी 6 राउंड गोली चलाईं. 1 गोली शूटर को वीरेंद्र के पैर में लगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पर काबू कर लिया. अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड और चोरी की बाइक बरामद की है.

क्या था शूटर्स का मकसद? 

दोनों शूटर्स से ने पूछताछ के बाद पुलिस ने नोएडा में एक रेड की. इस दौरान पुलिस ने सचिन भाटी नाम के एक और शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक था कि सचिन के पास भारी मात्रा में हथियार हो सकते है. पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि इन दोनों शार्प शूटर्स को खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप ने पंजाबी सिंगर एली मंगत को खत्म करने का टास्क भी दिया था. इन दोनों ने इसी साल अक्टूबर महीने में भटिंडा में पंजाबी सिंगर को निशाना बनाने की कोशिश भी की थी लेकिन वो घर पर नही था. इसलिए ये अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. 

कौन हैं दोनों शार्प शूटर्स?

पुलिस की माने तो राजप्रीत सिंह उर्फ राजा पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है, जोकि खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप का एक बेहद खास शूटर है. राजप्रीत सिंह ने इसी साल जनवरी में अर्शदीप के कहने पर अपने साथियों के मिलकर पंजाब में परमजीत सिंह की हत्या को अंजाम दिया था. जिसमे ये वांटेड भी था. इसके अलावा साल 2017 में राजप्रीत ने फिरोजपुर में एक हत्या के प्रयास में मामले में भी शामिल था और इसी मामले में पैरोल पर फरार चल रहा था. 

इसके अलावा शूटर वीरेंद्र सिंह पंजाब के भटिंडा का रहने वाला है. ये भी अर्श डल्ला के खास शूटर्स में से एक है. शूटर वीरेंद्र ने अर्शदीप के कहने पर पंजाब में एक ज्वेलर कि यहां पर फायरिंग की थी और उसे रंगदारी की मांग की थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप के इन दोनों शार्प शूटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है कि पंजाबी सिंगर एली मंगत के अलावा दिल्ली में ये दोनों किस बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे. दिल्ली में इनके निशाने पर कौन था.

यह भी पढ़ें: ‘अर्शदीप डल्ला के लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध, निशाने पर हिंदू नेता’, दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *