Fashion

Delhi Police Sadar Bazaar Big Disclosure, Jewellery Theft Worth 10 Lakhs Exposed ANN


Delhi Crime News: उत्तर जिले की सदर बाजार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये की नकली ज्वेलरी चोरी के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने महज कुछ दिनों की मशक्कत के बाद दो शातिर चोरों और एक रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की गई पूरी 19 कार्टून नकली ज्वेलरी बरामद कर ली गई है.

आरोपी चोरी के बाद माल को कबाड़ी के गोदाम में छुपाकर बैठ गए थे, लेकिन दिल्ली पुलिस की टीम ने तकनीक और खुफिया तंत्र का इस्तेमाल कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुआ टाटा ट्रक भी जब्त कर लिया है.

14 मार्च की रात को दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार 14 मार्च 2025 को रात के अंधेरे में सदर बाजार इलाके में उस वक्त हलचल मच गई जब मुंबई से आई 19 कार्टून कृत्रिम ज्वेलरी की खेप चोरी हो गई. चोरों ने बड़ी चालाकी से बुलॉक गाड़ी में लदे आभूषणों को निशाना बनाया.

गाड़ी चालक ने बाजार बंद होने की वजह से सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की थी, लेकिन होली की छुट्टियों का फायदा उठाकर चोरों ने पूरा माल पार कर दिया. सुबह जब चालक वापस लौटा, तो उसके होश उड़ गए. 10 लाख की कीमत वाली ज्वेलरी गायब थी. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला ई-एफआईआर के ज़रिए दर्ज कर लिया गया.

तकनीक और खुफिया नेटवर्क से पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस टीम ने जांच शुरू की और करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जल्द ही एक टाटा ट्रक संदिग्ध हालत में घटनास्थल के आसपास मंडराता दिखाई दिया. ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर से पुलिस आरोपियों तक पहुंची.

मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने पर यह राज़ खुला कि मोहम्मद हसमुद्दीन नामक कबाड़ी से लगातार बातचीत हो रही थी. पुलिस ने उसे धर दबोचा और पूछताछ में हसमुद्दीन टूट गया. उसने खुलासा किया कि चोरी का पूरा माल उसने छुपा कर रखा है.

4 दिन पहले लिया था गोदाम किराए पर
हसमुद्दीन ने चोरी का माल छुपाने के लिए संगम विहार, वजीराबाद में एक गोदाम सिर्फ 4-5 दिन पहले किराए पर लिया था. पुलिस ने वहां छापा मारते हुए सभी 19 कार्टून बरामद कर लिए. इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद फर्मान और ओंकार को भी दबोच लिया.

पेशेवर अपराधी हैं आरोपी
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने अपने दो फरार साथियों साजिद और कालू के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल साजिद और कालू फरार हैं और पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

आरोपी मोहम्मद फर्मान और ओंकार पेशेवर अपराधी हैं. फर्मान पहले 5 मामलों में जेल जा चुका है, जबकि ओंकार के खिलाफ लूट, छेड़छाड़, चोरी जैसे 6 गंभीर केस दर्ज हैं. पुलिस को शक है कि यह गिरोह इससे पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. 

ये भी पढे़ेंशाहबेरी रोड का होगा चौड़ीकरण, 20 दिनों के लिए रूट रहेगा बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *