Delhi Police Registered Case Against Unknown Poeple For Writing Pro Khalistan Slogan On Metro Walls Ann
Delhi News: दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन (Metro Station) और स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान (Khalistan) और एसएफजे (SFJ) के समर्थन में स्लोगन लिख जाने का मामला सामने आया है. अब इस मामले में नांगलोई मेट्रो स्टेशन थाना में केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल दीवारों पर लिखे गए स्लोगन को मिटा दिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशन के बाहर स्लोगन लिखे गए थे. इसके बाद संज्ञान लेते हुए नांगलोई मेट्रो स्टेशन थाना में आईपीसी की धारा 153, 153 ए और 505 के तहत केस दर्ज किया गया. इसके अलावा डिफेसमेंट एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है. वहीं, यह जानकारी मिली है कि मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी. माना जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी अपराधियों को ढूंढने का प्रय़ास करेगी.
सितंबर में दिल्ली में होने वाली है जी20 की बैठक
दीवारों पर खालिस्तान समर्थक स्लोगन ऐसे समय में लिखे गए हैं जब अगले महीने ही दिल्ली में जी20 की बैठक होने जा रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पहले दीवारों की सफाई कराई गई. दिल्ली मेट्रो के शिवाजी पार्क, नांगलोई, मादीपुर, पश्चिम विहार और उद्योग विहार महाराजा सूरजमल स्टेडियम स्टेशन की दीवारों पर यह नारे लिखे गए थे. इसके अलावा नांगलोई स्थित सर्वोद बाल विद्यालय और पंजाबी बाग के एक स्कूल में स्लोगन लिखा गया था.
दीवारों पर लिखे गए थे ये स्लोगन
मेट्रो की दीवारों पर लिखा था ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान एसएफजे’ और ‘भारत खालिस्तान का हिस्सा है’. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं. उधर, जी20 बैठक को लेकर राजधानी में सुरक्षा चाकचौबंद हैं. दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हैं.
ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023 in Delhi: दुल्हन की तरफ सजी दिल्ली, AAP मंत्री बोले- ‘प्रतिनिधि अपने देश जाकर करें तारीफ’