Delhi Police issued Traffic advisory regarding full dress rehearsal of Republic Day know full details ann
Republic Day Full Dress Rehearsal: राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गया है. हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की परेड गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले पर समाप्त होगी. दिल्ली पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्टैचू से आगे बढ़ेगी. इसके बाद तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी.
यातायात निर्देशिका
23 जनवरी 2025 को #RepublicDay परेड फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली में कुछ यातायात प्रतिबंध प्रभावी रहेंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उल्लेखित मार्गों के प्रयोग से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/TkWTGovBCy
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 22, 2025
ट्रैफिक प्रतिबंध की जानकारी
विजय चौक से इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक गुरुवार शाम 6 बजे से पूरी तरह बंद रहेगा. कर्तव्य पथ को क्रॉस करने वाले रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर भी बुधवार रात 11 बजे से ट्रैफिक बंद रहेगा.
सी-हेक्सागन – इंडिया गेट क्षेत्र: सी-हेक्सागन पर गुरुवार सुबह 9:15 बजे से ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा और परेड गुजरने तक बंद रहेगा.
तिलक मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग: इन रूटों पर परेड की मूवमेंट के अनुसार ट्रैफिक को अस्थायी रूप से रोका जाएगा.
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर: इन कॉरिडोर पर निकलने के लिए लोग वैकल्पिक मार्क के रूप में इनर रिंग रोड यानि आईपी कॉलेज से आजादपुर चौक, जीटीके रोड-शक्ति नगर से आजादपुर चौक, छत्रसाल स्टेडियम रोड से कैंप चौक होते हुए सफर जारी रख सकते हैं.
ट्रकों और मेट्रो की सेवाओं पर प्रभाव
दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर बुधवार रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक ट्रकों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी. मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से संचालित रहेंगी और परेड के दौरान बाधित नहीं होंगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने परेड के दौरान यात्रा करने वाले लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक प्लान का पालन करें और इन मार्गों पर जाने से बचें. वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता लोकेश बंसल समर्थकों के साथ AAP में शामिल, किया बड़ा दावा