Delhi police drug syndicate busted smuggler arrested cocaine and MD worth Rs 4.5 lakh recovered ann
Delhi Police Drug Syndicate Busted: दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए एक इंटर स्टेट ड्रग तस्कर को धर दबोचा है. आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में महंगे नशीले पदार्थ कोकीन और मेथामफेटामीन (एमडी) के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जो तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रही थी.
गिरफ्तार किया गया आरोपी, विशाल सिंह उर्फ बंटी दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक नाइजीरियाई ड्रग सिंडिकेट के लिए काम करता था. यह सिंडिकेट कोकीन, एमडी, एमडीएमए जैसे हाई-एंड ड्रग्स की आपूर्ति में लिप्त है और दिल्ली, गुरुग्राम व नोएडा में इसकी गहरी पैठ है.
🚨DELHI POLICE | SOUTH DISTRICT | 06.04.25🚨
AATS strikes big!
🔸Interstate drug peddler nabbed with 29.70g Cocaine (₹3.5Lakh), 5g MD (₹1 Lakh)& 1 Motorcycle used in crime.
🔸Accused linked to a Nigerian drug syndicate operating across Delhi-NCR.#DelhiPolice… pic.twitter.com/LNvEYiPP2k
— DCP South Delhi (@DCPSouthDelhi) April 6, 2025
रात की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस के जाल में फंसा ड्रग तस्कर
AATS टीम को गुप्त सूचना मिली कि साकेत इलाके में रात के समय ड्रग्स की डिलीवरी होने वाली है. दिल्ली पुलिस ने टीम गठित की.. जैसे ही आरोपी फिश मार्केट रोड पर मोटरसाइकिल से पहुंचा, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा. मगर पुलिस की मुस्तैदी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. एक संक्षिप्त पीछा करने के बाद टीम ने उसे काबू में किया. तलाशी के दौरान उसके पास से 29.70 ग्राम उच्च गुणवत्ता की कोकीन (अनुमानित बाज़ार मूल्य 3,50,000) और 5 ग्राम एमडी (कीमत 1,00,000) बरामद हुई.
टैक्सी ड्राइवर से तस्कर बना ‘बंटी’
जांच में खुलासा हुआ कि विशाल सिंह कभी दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी चलाया करता था. इस दौरान उसकी मुलाकात आकाश नामक ड्राइवर से हुई, जो पहले से ही ड्रग सिंडिकेट के संपर्क में था. आकाश की गिरफ्तारी के बाद विशाल ने खुद तस्करी की जिम्मेदारी उठा ली. हर डिलीवरी पर उसे 1000 रुपये मिलते थे. आसानी से पैसे कमाने की चाह ने उसे अपराध की अंधी गली में धकेल दिया.
पुलिस की नजर अब नेटवर्क के ‘बॉस’ पर
इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस अब सिंडिकेट के मुख्य सरगनाओं की तलाश में है. शुरुआती जांच में पता चला है कि नेटवर्क के जरिए नशीले पदार्थों की डिलीवरी पोर्टर सर्विस और निजी वाहनों के जरिए की जाती थी ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लाखों की लूट के सनसनीखेज वारदात के 5 आरोपी गिरफ्तार, 8.35 लाख रुपये बरामद