Delhi Police deploys Shishtachar squads anti romeo squad curb eve teasing molestation against women safety
Delhi Latest News: दिल्ली में महिलाओं को चौक-चौराहों ओर सुनसान स्थानों पर परेशान करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं. ऐसा इसलिए कि पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. यूपी के एंटी रोमियो दस्ते की तर्ज पर पुलिस ने दिल्ली के हर जिले में ‘शिष्टाचार दस्ते’ उतारे हैं, जो महिलाओं के लिए खतरा बने समाज विरोधी तत्वों को काबू करेंगे.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘शिष्टाचार’ दस्तों की शुरुआत की है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर बनाए गए ये दस्ते मॉल, स्कूलों और बाजारों के आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रख रहे हैं. ताकि महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य प्रकार के उत्पीड़न पर अंकुश लगाना संभव हो सके.
ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक ‘शिष्टाचार’ दस्तों की शुरुआत का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित सार्वजनिक वातावरण को बढ़ावा देना है. अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान ‘शिष्टाचार’ दस्तों ने एहतियात के तौर पर संदिग्ध रूप से काम करने वाले लोगों को हिरासत में लिया है. रोहिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विष्णु कुमार ने कहा, “रोहिणी जिले में ये छेड़छाड़ विरोधी दस्ते उन लोगों की निगरानी कर रहे हैं जो संदिग्ध दिख रहे हैं या गुंडागर्दी कर रहे हैं, जिससे महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर स्वतंत्र रूप से घूमना असुरक्षित हो रहा है.“
रिकॉर्ड निकला गलत को पुलिस सिखाएगी सबक
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस थानों में ले जाया गया है. उन्होंने कहा, “अगर हिरासत में लिए गए लोगों का रिकॉर्ड साफ-सुथरा निकला तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा. ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त नाबालिगों के माता-पिता को भी बुलाया गया और उन्हें उचित परामर्श के बाद छोड़ दिया गया.”