Fashion

Delhi Police busted Metro cable thief gang on blue line 4 members arrested ANN


DMRC News: दिल्ली पुलिस ने मेट्रो की ब्लू लाइन (नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका) पर केबल चोरी मामले का खुलासा कर दिया है. 5 दिसंबर को डीएमआरसी ने पुलिस को सूचना दी कि मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच 140 मीटर लंबी केबल काट दी गई है. केबल मेट्रो ट्रेनों की लोकेशन का पता लगाने के लिए डेटा भेजने में इस्तेमाल होती है. पुलिस ने राजा गार्डन थाने में एफआईआर दर्ज की थी. घटना में शामिल गिरोह के 11 में से 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों कब्जे से चोरी की 55 मीटर केबल, टाटा एस लोडर वाहन और 2 मोबाइल फोन को बरामद किया है. बता दें कि केबल की चोरी से मेट्रो सेवा बाधित हुई थी और यात्रियों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरोह का भंडाफोड़ करने में इंटेलिजेंस और तकनीकी सर्विलांस की मदद ली. गिरोह की गतिविधियों पर नजर पड़ने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को धर दबोचा.

 केबल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों में राशिद मलिक, शाहरुख मलिक, रामजान और जुनैद उर्फ भूरा शामिल हैं. आरोपियों के पास से 55 मीटर चुराई गई केबल, एक टाटा ऐस लोडर वाहन और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. गिरोह के सदस्य रात में मेट्रो पिलर्स पर रस्सी और हुक की मदद से चढ़कर केबल काटते थे.

कटे हुए केबल को गाड़ी में लादकर गोदाम तक पहुंचाया जाता था. मौका पाकर गिरोह के सदस्य तस्करों से मेट्रो केबल को बेच देते थे. पुलिस ने बताया कि मेट्रो केबल चोर गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं. डीएमआरसी के सिग्नलिंग विभाग से मेट्रो केबल चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी.  दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 चोरी के मामलों को सुलझाया कर 53 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में ताबड़तोड़ कटे गाड़ियों के चालान! प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने पर वसूल किए 260 करोड़

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *