Delhi Police Busted cyber fraud gang duped of 2 crore with 200 women ANN
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये ठगी को अंजाम देनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साइबर जालसाजों के निशाने पर घरेलू महिलाएं होती थीं. पुलिस के मुताबिक गैंग करीब 200 महिलाओं से 2 करोड़ की धोखाधड़ी कर चुका है. एक महिला ने फेसबुक पर “लोटस स्टार किड्स मॉडलिंग फोटोशूट” ऐड देखा. उसने बेटी के लिए मॉडलिंग फोटोशूट की इच्छा जाहिर की. साइबर जालसाजों ने महिला को टेलीग्राम पर एक ग्रुप जॉइन कराया.
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के बाद महिला को पॉइंट्स बटोरने का सुझाव दिया गया. मां से कहा गया कि पॉइंट्स के जरिये बेटी को अलग अलग एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा. बेटी को एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने का मौका दिलाने के नाम फीस की मांग मां से की गयी. साइबर ठगों की सलाह पर महिला ने खाते में रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर दिया. अलग अलग बहाने बनाकर साइबर जालसाजों ने महिला से करीब 5 लाख की रकम ट्रांसफर करवा ली.
साइबर जालसाजों के निशाने पर घरेलू महिलाएं
सुदेश समझ रही थी कि जल्दी बेटी के लिए कोई बड़ा मॉडलिंग प्रोजेक्ट आएगा. बेटी के मॉडलिंग प्रोजेक्ट की उम्मीद में महिला रकम ट्रांसफर करती रही. पूछताछ करने पर महिला से साइबर जालसाज बहाने करने लगे. ठगी का एहसास होने के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान देवेंद्र सिंह और भूपेंद्र महामना का पता चला.
2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का हुआ खुलासा
दोनों आरोपी नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं. ठग गैंग के दोनों सदस्यों की बैंक से डिटेल्स निकलवाई गयी. बैंक डिटेल्स से खुलासा हुआ कि साइबर ठग गिरोह 200 महिलाओं को करीब 2 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका है. पूछताछ के बाद पुलिस ने साइबर ठग गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-
फर्जी तरीके से लोगों को विदेश भेजने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो नेपाली नागरिक समेत तीन गिरफ्तार