Fashion

Delhi Police big disclosure in Moti Nagar robbery case main accused identified as victim cook ann


Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की पश्चिमी जिला टीम ने मोती नगर में हुई डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान पंकज कुमार, राकेश, राजेंद्र प्रसाद और श्याम बाबू के रूप में हुई है. ये सभी यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने सोने की दो चूड़ियां, दो अंगूठी और डकैती की रकम से 50 हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं. 

पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर मोती नगर थाने में डकैती की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 से 8 लोग उनके घर में घुसकर 11 लाख रुपये और कुछ ज्वेलरी लूट ले गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई थी. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. 

सभी आरोपी गोंडा के

इस मामले की जां के लिए पश्चिमी जिला पुलिस की ऑपरेशन टीम और मोती नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी निगरानी और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपियों की पहचान की और श्याम बाबू को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद अन्य आरोपियों की पहचान हुई. पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से हैं और दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर कुक और डॉमेस्टिक हेल्पर के रूप में काम करते हैं.

आरोपियों में एक था पीड़ित का कुक 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक पंकज कुमार जो पहले शिकायतकर्ता के घर में कुक था, ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश रची थी. उसने डेढ़ साल तक शिकायतकर्ता के घर में काम किया था. उसे पता था कि त्योहार के समय उनके घर में काफी कैश और ज्वेलरी होती है. खुले घर में काफी लोगों की आवाजाही भी रहती है, जिससे वे लोग आसानी से लूट की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. 

आरोपियों के पास से कीमती सामान बरामद

दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों से सोने की दो चूड़ियां, दो अंगूठियां और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. इस मामले में आगे की जांच में जुट कर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश डाल रही है.

Delhi Nyay Yatra: ‘दिल्ली वाले BJP-AAP से…’, न्याय यात्रा के चौथे दिन देवेंद्र यादव का बड़ा दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *