Delhi Police arrests two robbers after encounter in Madipur ann
Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली का पंजाबी बाग इलाका रविवार को तड़के उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब मादीपुर में पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिले की ऑपरेशन सेल की टीम द्वारा किये गए इस एनकाउंटर में दो वांटेड बदमाशों को दबोचा गया है.
गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन पर काबू पाकर उनके हथियारों को जब्त कर लिया. दोनों बदमाशों की पहचान रोहित और रिंकू के रूप में हुई है. ये कई लूट के मामलों में शामिल वांटेड अपराधी हैं और दिल्ली और एमपी में हथियारबंद लूट की कई वारदातों में शामिल रहे हैं.
गुप्त सूत्रों से मिली थी दो वांटेड बदमाशों की सूचना
घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 29 दिसंबर रविवार की सुबह 4:30 के आसपास पश्चिमी जिले की ऑपरेशन सेल की टीम को गुप्त सूत्रों से एक विशिष्ठ सूचना प्राप्त हुई. जिसमें, दिल्ली और मध्यप्रदेश में कई आर्म्ड रॉबरी में शामिल रहे दो वांटेड बदमाशों के पंजाबी बाग के मादीपुर इलाके में मौजूदगी का पता चला. इस सूचना पर फौरन एक्शन लेते हुए कई टीमों का गठन किया गया और बदमाशों की मौजूदगी वाले इलाके के सभी मार्गों की घेराबंदी की गई.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी चलाई गोलियां
मादीपुर के सीमेंट साइडिंग इलाके में पुलिस टीम ने बदमाशों का रास्ता ब्लॉक कर उन्हें रुकने का इशारा दिया, लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसकी एक गोली एक पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. जवाबी कार्रवाई और सेल्फ डिफेंस में पुलिस टीम ने भी उनके पैरों को निशाना बनाते हुए बदमाशों पर गोलियां चलाई. पुलिस की गोलियां दोनों बदमाशों के पैरों में लगी और वे लड़खड़ा कर गिर पड़े. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें काबू में कर लिया. उनके हथियारों को जब्त कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले गयी.
अपराधियों पर दर्ज हैं 80 से अधिका मामले
गिरफ्तार किया गए बदमाशों में रोहित, द्वारका जबकि दूसरा बदमाश रिंकू ख्याला का बेड कैरेक्टर है. दोनों के ऊपर लगभग 80 आपराधिक मामले दर्ज है. जिनमें से अधिकतर लूट के मामले हैं. ये दोनों ही दिल्ली और दिल्ली के बाहर के मामलों को मिला कर कुल 7 मामलों में वांटेड हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को वोट देंगे कारोबारी? जानें क्या है उनका मूड