Delhi police arrested two shooter for firing outside confectionary shop for extortion ann
Delhi News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार सुबह मिठाई की दुकान पर हवाई फायरिंग (Firing) करने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने इस मामले में दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर्स के नाम हरिओम और जतिन हैं. पुलिस के मुताबिक इन दोनों शूटर्स ने एक्सटॉर्शन के लिए ये फायरिंग की थी. उन्हें तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा (Ankesh Lakda) ने गोलीबारी का आदेश दिया था.
उधर, डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि दोनों शूटर्स ने हलवाई की दुकान के बाहर फायरिंग की और फिर दुकान पर एक पर्ची छोड़ दी थी जिसपर गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, विशाल भाई और अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा था. इतना ही नहीं इस पर्ची के पीछे गैंगस्टर कुलदीप फज्जा और जितेंद्र गोगी की फोटो लगी हुई थी. गैंगस्टर कुलदीप फज्जा को पुलिस ने एनकाउंटर में मारा था तो वहीं जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में राइवल गैंग ने हत्या कर दी थी.
तिहाड़ से फोन, अब उठ रहे सवाल
पुलिस के मुताबिक अंकेश लाकड़ा से पूछताछ कर ही पता चल पाएगा कि कितनी एक्सटॉर्शन मनी की मांग की गई थी. कुछ दिनों पहले ग्रेटर कैलाश इलाके में नादिर शाह की हत्या हुई थी जो हत्या जेल में बंद हाशिम बाबा ने अपने शूटर्स से करवाई थी. और अब तिहाड़ से बैठकर गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा के शूटर्स की ये फायरिंग सवाल खड़े करती है कि जेल से फ़ोन कैसे चल रहे हैं. क्यों तिहाड़ प्रशासन इन मोबाइल को रोकने में नाकाम है?
ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक पर चली थी गोली
दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में जिस संचालक नादिर शाह की हत्या कर दी गई थी जो कि अफगान मूल का नागरिक था. वह खुद गैंगस्टर रोहित चौधरी से जुड़ा हुआ था. रोहित चौधरी की लॉरेंस विश्नोई गैंग से दुश्मनी चलती है. जब नादिर पर हमला हुआ तो वह अपने मर्सिडीज कार से घऱ जा रहा था तभी उसपर फायरिंग कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में BDS छात्रा की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप