Fashion

Delhi police arrested Landlord killed tenant for not paying loan threw body in well


Delhi Murder News: आउटर नॉर्थ दिल्ली में कर्ज न चुका पाने पर अपने किरायेदार की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने वाले मकान मालिक को शनिवार (18 जनवरी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने इस मामले को लेकर बताया कि 17 जनवरी को अलीपुर इलाके में एक तालाब में एक शव मिला था, जिसकी पहचान बाद में राकेश (29) के रूप में हुई थी.

दिल्ली पुलिस अधिकारी के अनुसार, “पीड़ित के सिर पर गोली लगने का घाव था और पास की एक इमारत की छत पर खून के धब्बे पाए गए थे, जिसे आंशिक रूप से साफ किया गया था. साथ ही पुलिस को एक खाली गोली भी मिली थी.”

SIT कर रही थी मामले की जांच 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि राकेश को छत पर गोली मारी गई और उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए तुरंत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया.

मां के बयान पर मकान मालिक गिरफ्तार 

पीड़ित की मां भगवती देवी ने पुलिस को बताया कि राकेश उस दिन अपने मकान मालिक के बेटे गोविंद बल्लभ के साथ घर से निकला था. अधिकारी ने बताया कि दोनों के (किरायेदार और गोविंद) बीच चल रहे संपत्ति और वित्तीय विवाद का भी जिक्र हुआ था. 

 इसलिए की किरायेदार की हत्या 

इसके बाद पुलिस ने भवन के मालिक गोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गोविंद ने कबूल किया कि वित्तीय विवाद के चलते उसने राकेश की हत्या कर दी. 

पुलिस ने बताया कि राकेश ने गोविंद से पांच लाख रुपये और एक मर्सिडीज कार लोन पर ली थी, लेकिन वादा किए गए पैसे नहीं दे पाया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद हुआ और अंततः गोविंद ने राकेश की हत्या कर दी. अब पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. 

Delhi Election 2025: ‘बीजेपी को है इस चुनाव में कांग्रेस का सहारा’, अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *