Fashion

delhi police arrested instagram user with illegal weapons ann


Delhi Crime: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सनसनी फैलाने वाले एक युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुराड़ी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 23 साल के अमर बहादुर को एक देशी कट्टे, एक जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस के साथ रंगे हाथों पकड़ा.

दिल्ली पुलिस की अहम कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि एक युवक अवैध हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर रहा है और इस समय पुश्ता रोड, बुराड़ी में मौजूद है. सूचना मिलते ही कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल राहुल तुरंत मौके पर पहुंचे.

रात करीब 10:45 बजे, पुलिस ने अंटी की ठोकर के पास एक संदिग्ध युवक को देखा. पुलिस टीम को देखते ही वह झाड़ियों में छिपने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद हुए. आरोपी की पहचान अमर बहादुर के रूप में हुई.

इंस्टाग्राम में लड़के ने हथियार के साथ हरियाणवी गाने के लिरिक्स लगाए हैं. जिसके बोल हैं, ‘मेरे यार बराती आवेंगे…’

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए दिखाता था हथियार

पूछताछ के दौरान अमर बहादुर ने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है और अपने भाई के साथ अमृत विहार में कार साफ करने का काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने अपने दोस्त से देशी कट्टा लिया था और उसी के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करता था.

अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह अवैध हथियार उसे किसने दिया और इस गुनाह में और कौन-कौन शामिल है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *