Delhi police arrested a bangladesh national who had crossed border illegally Mother Son Sent To Nepal ann
Delhi Latest News: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान में दिल्ली पुलिस को एक और सफलता मिली है. दिल्ली के सरोजिनी नगर थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद अख्तर शेख को गिरफ्तार किया है. अख्तर शेख लेबर का काम करता था. एक मामले में गिरफ्तारी होने पर उसने खुद को पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया.
पुलिस ने जब एड्रेस वेरीफाई किया और पूछताछ की तो इसने बताया कि वह बांग्लादेशी है. वह कोचाघटा के मदरगंज का रहने वाला है. साल 2004 में भारत में गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुआ था और फिर पश्चिम बंगाल में एक हिंदू लड़की से शादी कर ली थी.
मां-बेटे को भेजा गया नेपाल
दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो और बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया है. दोनों साल 2005 से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे. दोनों सुंदर गुना गांव, बांग्लादेश के रहने वाले हैं. नजमा खान उर्फ काजोल और उसके बेटे नईम खान को दिल्ली पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के दौरान पकड़ा.
इनकी गिरफ्तारी वसंत विहार थाना इलाके के शास्त्री मार्किट के पास से हुई है. दोनों को एफआरआरओ की मदद से बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया है. नईम ने पूछताछ में बताया कि वह साल 2020 में बेनापोल बॉर्डर से भारत में दाखिल हुआ था और इसकी मां नजमा भी 20 साल पहले इसी बॉर्डर से भारत मे दाखिल हुई थी.
400 परिवारों की चल रही जांच
पिछले दिनों ही दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम जिला में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी परिवार के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था और उन्हें वापस उनके देश भेज दिया था, जबकि डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया था कि दक्षिण पश्चिम जिला में 400 परिवारों की जांच की गई थी और उन्हें संदेह के घेरे में पाया गया है. ये पश्चिम बंगाल के होने का दावा कर रहे हैं. उनका वेरिफिकेशन कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi AQI: दिसंबर में टूट गया रिकॉर्ड, 10 साल में सबसे ज्यादा स्वच्छ रही दिल्ली की हवा