Delhi pashchim vihar Dabangg girl beat up auto driver baseball stick and slap who attacked her brother | दिल्ली की दबंग गर्ल ने भाई पर हमला करने वाले ऑटो चालक को बैट और थप्पड़ों से की दनादन पिटाई, जानें
Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से एक दबंग गर्ल द्वारा ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले में दबंग गर्ल ने भाई की पिटाई का बदला लेने के मकसद से ऐसा किया. लड़की की पिटाई में ऑटो रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार लड़की द्वारा बैट से पिटाई में में घायल ऑटोरिक्शा चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताया है.
Road-Rage kalesh, Girl on Bullet Beats up the Auto-Driver with some Tool Cause he was not Moving his Auto because of Traffic Nihal vihar Delhi kalesh (Yeh auto wala apne bacho ko school chodke aarha tha yeh ladki piche thi bullet pe horn dia toh aage rickshaw hone ki wajha se… pic.twitter.com/Jju3aKrB7I
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 3, 2024
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक लड़की ने एक ऑटोरिक्शा चालक की बेसबॉल बैट से पिटाई की. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो चालक ने लड़की के भाई पर कथित रूप से हमला किया था, जिसके बाद यह घटना हुई. यह घटना दो जुलाई (मंगलवार) को हुई थी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक शंकर के सिर में चोट लगी और उसे राहगीरों ने किसी तरह बचाया। अगर मौके पर मौजूद लोग ऑटो चालक को नहीं बचाते तो उसकी जान भी जा सकती थी.
ऑटोरिक्शा चालक अस्पताल में भर्ती
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ऑटोरिक्शा चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि लड़की का आरोप है कि शंकर ने उसके भाई पर हमला किया था।
लड़की की तलाश में जुटी पुलिस
दरअसल, लड़की का भाई भी ई-रिक्शा चलाता है। उन्होंने बताया कि शंकर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी लड़की को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.