Fashion

Delhi Panchsheel Park murder of a 64-year-old man Arvind Kejriwal said Delhi is not safe | दिल्ली में कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल, बोले


Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके से जहां बीते दिन 64 साल के बुजुर्ग की चाकुओं से मारकर निर्मम हत्या के मामले में बीजेपी को घेरा. 

इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “पंचशील पार्क में 64 साल के बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई. उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं. दिल्ली का कोई कोना सुरक्षित नहीं बचा है. दिल्ली में इस किस्म के हालात पहले कभी नहीं थे.” इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हाल ही के दिनों में घटी आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया. जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी नाम लिया. इस दौरान भी उन्होंने अमित शाह पर कई सवाल उठाए थे.

पुलिस के मुताबिक प्री-प्लान मर्डर
वही पुलिस को इस घटना के बारे में सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर जानकारी मिली. पुलिस ने बताया कि मृतक के कार क्लीनर ने जब गेट खटखटाया और जवाब न मिलने पर जब बेटे ने गेट खोला तो पिता को खून से लथपथ देख रोने लगा. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान भी मिले हैं. हालांकि किसी भी चोरी या लूटपाट के कुछ भी संकेत नहीं मिले हैं. पुलिस ने बताया कि ये मर्डर एक प्री-प्लान मर्डर लग रहा है. कमरे में सभी समान अपनी जगह है. कोई भी चीज अव्यवस्थित नहीं थी. 

केजरीवाल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की
पंचशील पार्क दिल्ली का सबसे पॉश इलाक़ा एक तरह से माना जाता है. अभी कुछ दिन पहले इस जगह पर एक 64 साल के बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई. मैं उनके परिवार से मिलकर आया हूँ. हम उनके घर के पास खड़े हैं. उनका परिवार सदमे में हैं. दिल्ली में सीनियर सिटीज़न भी अब सदमे में हैं. बिज़नेसमैन को फिरौती के लिए कॉल आ रही हैं, दिल्ली में महिलाएँ असुरक्षित हैं. दिल्ली में एक तरह से अफ़रातफ़री मची हुई है. चारों तरफ़ क्राइम ही क्राइम है. मैं अमित शाह से कहना चाहता हूँ कि आप इसके खिलाफ़ सख़्त एक्शन लें. अमित शाह जब से गृह मंत्री बने हैं तब से स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है. और अब इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है. दिल्ली का बहुत बड़े सदमे में है. मैं उम्मीद करता हूँ कि आने वाले दिनों में स्थिति में कुछ सुधार होगा

यह भी पढ़ें- Delhi: ‘केंद्र ने दिल्ली को बनाया शूटआउट की राजधानी’, AAP नेता मनीष सिसोदिया दावा 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *