Delhi Outer North Police Operation Lagataar Delhi Police ann
Delhi Police Operation Lagataar: आउटर नॉर्थ जिले की पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए ‘ऑपरेशन लगातार’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है. इस विशेष अभियान में स्नैचिंग, लूट, चोरी, अवैध हथियार, जुआ, धोखाधड़ी और शराब तस्करी से जुड़े कुल 78 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
डीसीपी निधिन वाल्सन के अनुसार, यह ऑपरेशन 15 मार्च से 21 मार्च 2025 तक चलाया गया, जिसमें अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए और महत्वपूर्ण सबूत भी बरामद हुए.
गिरफ्तारियां और बरामदगी
इस अभियान के तहत स्नैचिंग के 11 मामलों में 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 4 मोबाइल फोन और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई. वाहन चोरी के 5 मामलों में 10 अपराधी पकड़े गए, और उनके पास से 1 स्कूटी और 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया. हत्या के प्रयास के 5 मामलों में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 1 चाकू बरामद हुआ.
वहीं लूट के 1 मामले में 2 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई, और पुलिस ने ₹8,000 नकद बरामद किया. सेंधमारी के 3 मामलों में 4 अपराधी पकड़े गए, और उनके पास से घरेलू सामान बरामद किया गया. अन्य चोरी के 10 मामलों में 16 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई, और उनके पास से 10 बैग चावल बरामद किए गए. अवैध शराब तस्करी (Excise Act) के तहत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, और उनके पास से 548 शराब की बोतलें और 1 कार जब्त की गई.
अवैध हथियार रखने (Arms Act) के तहत 2 मामलों में 3 अपराधी गिरफ्तार हुए, जिनसे 1 CMP गन, 3 जिंदा कारतूस और 1 चाकू बरामद हुआ. गैम्बलिंग एक्ट के तहत 5 मामलों में 6 अपराधी पकड़े गए, और उनसे ₹5,130 नकद बरामद किया गया. रंगदारी के 1 मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार किए गए, और उनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई. वहीं धोखाधड़ी के 3 मामलों में 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए, और उनके पास से 4 मोबाइल फोन, 5 डेबिट कार्ड और ₹1,00,500 नकद बरामद हुए.
स्ट्रीट क्राइम पर नियंत्रण
डीसीपी वाल्सन ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. इससे स्नैचिंग के मामलों में तेजी से गिरफ्तारियां बढ़ी है.
कानून व्यवस्था और भविष्य की रणनीति
इसके अलावा, 127 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया और 288 लोगों पर दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. डीसीपी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.