Fashion

Delhi Onion Price Hike People Are Troubled By The Prices Rising Every Day ANN


Delhi Onion Price News: लोगों के घरों में बनने वाली सब्जियों में हर दिन और सबसे ज्यादा खपत होने वाली प्याज, इन दिनों लोगों के आंसू निकालने के साथ पसीने भी छुड़ा रही है. दिन पर दिन चढ़ रहे प्याज के दाम ने लोगों को परेशान कर रखा है. इस कारण लोगों के किचन का बजट भी गड़बड़ा रहा है और लोग इसकी राशनिंग करने को मजबूर हो रहे हैं. आम तौर पर नवरात्रा में जब प्याज की खपत काफी कम हो जाती है तो उस दौरान प्याज की कीमतों में गिरवाट देखी जाती है. लेकिन इस बार मांग में कमी आने के बावजूद प्याज की कीमतों में तेजी बनी रही जो नवरात्री के बाद मांग बढ़ने के बाद और भी तेजी से बढ़ रही है.

मांग बढ़ने के साथ चढ़े प्याज के दाम

दिल्ली के थोक मंडियों में पांच दिनों पहले तक जहां प्याज 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा था, वह आज की तारीख में 45 से 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं खुदरा बाजारों में 35 से 40 रुपये किलो तक बिकने वाली प्याज आज 60 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है. जबकि दो दिनों पहले तक यह 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रही थी. इस तरह से महज पांच दिन में प्याज की कीमत दोगुनी हो गयी है जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगी. हर बीतते दिन के साथ बढ़ रही प्याज की कीमत को लेकर केशोपुर मंडी के एक व्यापारी बिलाल कुरैशी ने एबीपी लाइव को बताया कि मंडी में आज प्याज 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा है, जो आने वाले दिनों में 50 से 80 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच सकता है.

‘मांग के अनुसार नहीं हो रही प्याज की आपूर्ति’

बिलाल कुरैशी बताया कि प्याज की कीमतों में लगातार उछाल आने का सबसे बड़ा कारण कर्नाटका में सूखे के कारण प्याज की फसलों का खराब होना है. उन्होंने बताया कि कर्नाटका में इस बार प्याज की खेती पहले की तुलना में कम की गई, उपर से सूखे की वजह से फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है. यही वजह है कि कर्नाटका से अब तक नई फसल की खेप नहीं पहुंची है, जिस कारण इसके दाम लगातार चढ़ रहे हैं. वहीं एक व्यापारी ने बताया कि महाराष्ट्रा के कोल्हापुर, नासिक समेत मध्यप्रदेश से भी जितनी गाड़ियां हर दिन आती थी, उतनी नहीं आ रही है, इस वजह से प्याज की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.

नवंबर के बाद मिल सकती है थोड़ी राहत

इसके साथ ही उनका कहना है कि कुछ दिनों पहले तक दिल्ली की मंडियों में हर दिन 50 से 60 गाड़ियां महाराष्ट्रा और मध्यप्रदेश से आ रहे थे, जिनकी संख्या वर्तमान में घट कर आधी रह गयी हैं, जबकि मांग में तेजी आयी है. यही कारण है कि हर दिन प्याज की कीमतों में उछाल आ रहा है. व्यापारियों ने बताया कि नई फसलों के आने में अभी कम से कम 20 से 25 दिनों के समय और लगेंगे, जिसके बाद ही प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगेगा. लेकिन फिलहाल लोगों को प्याज की बढ़ रही कीमत से राहत नहीं मिलने जा रही है.

Delhi: दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन, प्रदूषण रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाया कदम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *