Delhi News: G-20 सम्मेलन के दौरान वायु गुणवत्ता न हो खराब, इसके लिए 20 मोबाइल टीम गठित. प्रदूषण फैलाने पर कटेगा चालान
Delhi News: आगामी सितंबर महीने की 9 और 10 तारीख को राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले G-20 सम्मेलन (G-20 summit) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि दिल्ली खास तौर पर प्रगति मैदान के आसपास वायु की गुणवत्ता (AQI) खराब न हो. वायु गुणवत्ता स्तर को सही मानक पर बनाए रखने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की स्पेशल 30 मोबाइल टीम गठित की गई हैं, जिन्हें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा. ये टीम सम्मेलन के समापन तक लगातार फील्ड पर रहेगी.
दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक मोबाइल टीमों को खासतौर पर प्रगति मैदान के आसपास तैनात किया जाएगा. टीम प्रगति मैदान के आसपास इस बात की निगरानी करेगी कि वहां प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों को अंजाम न दिया जा सके. जिससे उस दौरान प्रगति मैदान के आसपास प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सके. बावजूद इसके अगर कोई प्रदूषण को फैलाने वाली गतिविधियों जैसे कचड़ा जलाना, निर्माण स्थल पर सुरक्षा सावधानियों की कमी, वाहन प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण वाले वाहन चलाना आदि में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही चालान काटा जाएगा.
मशीनों को स्टैंड बाय मोड़ पर रखने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक G-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं. उपराज्यपाल ने समीक्षा बैठक में सभी विभागों को परियोजनाओं में तेजी लाने और उसे सम्मेलन से पहले निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा PWD और MCD को बारिश होने की स्थिति में जलभराव से निपटने के लिए एक आपात योजना बनाने के लिए कहा है. इसके लिए ट्रैक्टर माउंटेड हैवी ड्यूटी पंप, सक्शन मशीन और स्प्रे जेट जैसे उपकरणों को स्टैंडबाय पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi AIIMS Fire: दिल्ली AIIMS में भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला