Delhi News Big announcement by Laxmi Nagar MLA Abhay Verma preparation for new changes in Delhi also spoke in the name of CM
दिल्ली के लक्ष्मी नगर से नवनिर्वाचित विधायक अभय वर्मा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें सरकार बनने के बाद प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. अभय वर्मा ने साफ किया कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जो संवैधानिक प्रक्रिया है, उसी के तहत मुख्यमंत्री चुना जाएगा. उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों के दम पर दिल्ली में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
इसके साथ हीउन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को जल्द ही आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा, जिसे पिछली सरकार ने लागू नहीं होने दिया था. इस वजह से लाखों लोग इस योजना के लाभ से वंचित रह गए थे. अब इस योजना को दिल्ली में लागू कर जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.
अब तक 500 गलियों की मरम्मत हुई- वर्मा
अभय वर्मा ने लक्ष्मी नगर क्षेत्र के विकास को लेकर भी बड़े ऐलान किए. उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 800 गलियां हैं, जिनमें से अब तक 500 गलियों की मरम्मत कराई जा चुकी है. शेष 300 गलियों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इलाके में पार्किंग की समस्या गंभीर बनी हुई है. इसे हल करने के लिए दो मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी.
विधायक दल की बैठक में होगा सीएम पर फैसला- अभय वर्मा
मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर अभय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह विधायक दल तय करेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली में मुख्यमंत्री का चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत होता है, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक विधायकों की बैठक में भाग लेकर सर्वसम्मति से नेता का चयन करते हैं.
ये भी पढ़ें – दिल्ली में CM के शपथ का समय बदला, AAP नेता गोपाल राय का BJP पर तंज- ‘मंडप भी तैयार है, लेकिन…’