Fashion

Delhi News All India Winter Rose Show organized by ndmc in Delhi ANN


Winter Rose Show: नई दिल्ली के चाण्क्यपुरी स्थित भारत-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज़ गार्डन में शनिवार से दो दिवसीय ऑल इंडिया विंटर रोज़ शो का आयोजन किया जा रहा है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित किये जा रहे इस ऑल इंडिया विंटर रोज़ शो में एनडीएमसी, टीईआरआई, सीपीडब्ल्यूडी, पीजीआई चंडीगढ़, आईएआरआई-पूसा आदि विभिन्न संगठनों के प्रतिभागी विभिन्न वर्गों में अपने प्रदर्शन प्रदर्शित कर रहे हैं. जिनमें गमलों में लगे गुलाबों का प्रदर्शन और विभिन्न प्रकार के गुलाबों के कटे हुए फूल शो का मुख्य आकर्षण हैं.

इस रोज़ शो का उद्घाटन शनिवार 21 दिसम्बर 2024 को दोपहर में किया गया और इस शो के सर्वोतम चुने हुए फूलों को 22 दिसम्बर, 2024 को शाम 4 बजे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. एनडीएमसी ने लोगों से 21 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक और 22 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोज़ शो देखने का आग्रह किया है. लोगों के लिए यहां एंट्री फ्री है. किसी प्रकार का कोई एंट्री फीस नहीं ली जा रहा ही है. 

गुलाब प्रेमियों के लिए एक अनोखा अवसर

यह शो उन लोगों के लिए खास होगा जो गुलाब के विभिन्न किस्मों के प्रेमी हैं. यहां फूलदानों के साथ-साथ गमलों में गुलाब के फूलों की बड़ी किस्मों को एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने का मौका मिलेगा. यह रोज शो गुलाब प्रेमियों के लिए एक अनौपचारिक मिलन समारोह का एक अनूठा अवसर है, जहां वे रंग और सुगंध की दावत का आनंद लेते हुए गुलाब उगाने में अपने अनुभवों को साझा करेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल इस तरह के आयोजन विभिन्न-विभिन्न सांस्थानों द्वारा दिसंबर से फरवरी के बीच किए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: रोहिंग्या-बांग्लादेशी और पूर्वांचल पर सियासत, दिल्ली चुनाव से पहले इन 4 मुद्दों से गरमाई राजनीति



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *