Delhi News: राजधानी में 21 पार्किंग स्थलों पर लागू होगा फास्टैग, MCD के इस प्लान से जानें क्या होगा फायदा
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली नगर निगम (MCD) की तरफ से अप्रैल महीने के मध्य तक 21 पार्किंग स्थलों पर फास्टैग को पूरी तरह से चालू करने की योजना बनाई है. ऐसा करने का मकसद शुल्क लेने के सिस्टम और पार्किंग ऑपरेशन को सुव्यवस्थित व डिजिटल बनाना है. अधिकारियों के अनुसार, सिस्टम का इंटीग्रेशन, इंस्टॉलेशन, और संचालन पर अभी काम चल रहा है. मार्च के लास्ट कर इसका काम खत्म हो जाएगा. इसके अलावा बिजली क्नेशन, टाइलिंग और लेवलिंग का काम अभी होना बाकि है. जिसकी वजह से समय सीमा अब 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिस्टम पूरी तरह से स्वचालित होगा</strong><br />फास्टैग का सिस्टम पूरी तरह से स्वचालित, कैशलेस और परेशानी मुक्त होगा. पार्किंग के एंट्री और एग्जिट गेट पर सेंसर फास्टैग को पढ़ेंगे जिसके बाद आसानी से शुल्क कट जाएगा. इससे पार्किंग अटेंडेंट के साथ किसी तरह की बहस की गुंजाइश भी नहीं रहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2 समूहों में बांटे गए है 21 पार्किंग स्थल</strong><br />21 पार्किंग स्थलों को 2 समूहों में बांटा गया है. पहले समूह में सपना सिनेमा के बगल में पार्किंग स्थल बनाया गया है. इसके अलावा द्वारका सेक्टर 4, 12, 13 और 14 में मेट्रो स्टेशन, मुनिरका सेक्टर 11 बाजार, सुभाष नगर मल्टी लेवल पार्किग और राजेंद्र चौक व राजेंद्र प्लेस भी शामिल है. पहले समूह पार्किंग में 1507 चार पहिया वाहनों और 1,060 दोपहिया वाहनों को खड़े करने की जगह होगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एमसीडी की 28 पार्किंग स्थलों पर फास्टैग स्थापित करने की योजना</strong><br />इसके अलावा 2 समूह में गीता आर कॉलोनी सामुदायिक हॉल शामिल है. इसमें पंचशील शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सीटीसी सुल्तानपुरी, पटपर-एस गंज रोड जनकपुर जिला केंद्र, वेस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन, सुल्तानपुरी में जगदंबा मार्केट, दिलशाद गार्डन बेंच एंड बार क्लब शामिल है. इसके साथ ही इस समूह पार्किंग में 1792 चार पहिया और 427 दोपहिया वाहनों को खड़ी करने की जगह है. एमसीडी की तरफ से 28 और पार्किंग स्थलों पर फास्टैग स्थापित करने की योजना को भी अंतिम रूप दे दिया है. आचार संहिता हटने के बाद ही इनपर काम शुरू हो पाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Delhi: किसने की बटर चिकन और दाल मखनी की ईजाद? फिर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा मामला" href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/butter-chicken-and-dal-makhani-who-invented-daryaganj-or-moti-mahal-reached-delhi-high-court-2649623" target="_blank" rel="noopener">Delhi: किसने की बटर चिकन और दाल मखनी की ईजाद? फिर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा मामला</a><br /></strong></p>
Source link