Fashion

Delhi New CM Rekha Gupta will take oath in saffron saree said Did not get time to buy new saree


Delhi CM Rekha Gupta News: बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली सीएम के नाम पर मुहर लग गई. रेखा गुप्ता आज (20 फरवरी) दोपहर 12 बजे दिल्ली के रामलीली मैदान में शपथ लेंगी. रामलीला मैदान तैयारियां पुरी हो गई हैं. सबकुछ भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है. वहीं रेखा गुप्ता भी भगवा वस्त्र धारण कर शपथ लेने वाली हैं.

दिल्ली की होनी वाली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि वे भगवा साड़ी में शपथ लेंगी. उन्होंने ये भी बताया कि वे नई साड़ी नहीं खरीद पाई है. 

दिलचस्प है रेखा गुप्ता का सियासी सफर
दिल्ली की होने वाली सीएम के तरफ से ये बयान राजनीति में काफी अहम है. ऐसे में ये जानना काफी दिलचस्प होगा कि रेखा गुप्ता ने दिल्ली की कुर्सी तक का सफर कैसे तय किया. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की पूर्व अध्यक्ष और पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं, जिन्होंने राजधानी में महिला कल्याण के लिए काफी काम किया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से लंबे समय से जुड़ी 50 वर्षीय रेखा हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुई हैं. इसके बाद बुधवार 19 (फऱवरी) को पार्टी विधायक दल का नेता चुना लिया गया. दिल्ली में BJP 27 साल से बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है, जिसने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के 10 साल के शासन को समाप्त कर दिया है.

हरियाणा के जुलाना में जन्मी रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से बीकॉम स्नातक हैं. बाद में उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की और एक वकील के रूप में भी काम किया. RSS से पिछले 32 साल से जुड़ीं रेखा ने 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. वह 1995-96 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव बनी थीं और 1996-97 में DUSU अध्यक्ष चुनी गईं.

साल 2002 में BJP में शामिल हो गईं और पार्टी की युवा शाखा की राष्ट्रीय सचिव रहीं. गुप्ता ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में BJP की महिला शाखा की प्रभारी के रूप में भी काम किया. वह BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. साल 2007 में उत्तर पीतमपुरा से पार्षद चुने जाने के बाद, गुप्ता ने महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए काम किया.

उन्होंने सुमेधा योजना जैसी पहल शुरू कीं, जिसने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद की. वह इस सीट से 2007-2012 और 2012-17 में तथा शालीमार बाग से 2022-25 में पार्षद चुनी गईं. दिल्ली नगर निगम की महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति की प्रमुख के रूप में उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया.

दिल्ली की चौथी महिला CM होंगी रेखा गुप्ता
दिल्ली विधानसभा में सदन की नेता के रूप में वह सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. साथ ही, वह मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में BJP की चौथी मुख्यमंत्री होंगी. शपथ ग्रहण के बाद, वह वर्तमान में BJP शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री होंगी.

उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने दिल्ली के हर निवासी के कल्याण, सशक्तीकरण और समग्र विकास के लिए काम करने का वादा किया है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली की महिलाओं को इस तारीख से मिलेंगे 2500 रुपये, CM की शपथ लेने जा रहीं रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *