News

delhi new cm rekha gupta net worth investment and gold silver education 


Rekha Gupta Net Worth: भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया है. वह पहली बार शालीमार बाग से चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं. उनके पास करीब पांच करोड़ की प्रॉपर्टी है.

दिल्ली विधानसभा 2025 चुनाव के दौरान दायर हलफनामे के अनुसार, रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग 5.3 करोड़ रुपये है. उनकी इनकम का सोर्स एक वकील के रूप में उनका पेशा और राजनीतिक करियर है. रेखा गुप्ता के पास 1,48,000 नकद रुपये हैं और उनके बैंक खाते में 22 लाख 42 हजार 242 रुपये जमा हैं. इसके अलावा उनके पास कई कंपनियों में शेयर भी हैं. 

रेखा गुप्ता के पति के नाम पर कार 

रेखा गुप्ता और उनके पति के पास 53 लाख 68 हजार 323 रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. रेखा गुप्ता के पास अपनी कोई कार नहीं है. उनके पति के नाम पर मारुति XL6 (2020 मॉडल) की एक कार है. रेखा गुप्ता के पास दिल्ली के रोहिणी में एक घर है, जिसकी कीमत लाखों में है. 

बीजेपी में इन पदों पर रहीं हैं रेखा गुप्ता 

दिल्ली की नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता 2003-2004 तक बीजेपी युवा मोर्चा दिल्ली की सचिव रहीं. 2004-2006 तक उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव का पद संभाला. अप्रैल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा वार्ड से बीजेपी के टिकट पर पार्षद बनीं. 2010 में रेखा गुप्ता को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. वर्तमान में वो बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. 

पिछले दो चुनाव में मिली थी हार

रेखा गुप्ता पिछले दो विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से चुनाव हार गई थीं. 2015 में रेखा गुप्ता को वंदना कुमारी ने लगभग 11 हजार वोटों से हराया था. वहीं इस बार के चुनावों मे रेखा गुप्ता ने वंदना कुमारी को बड़े अंतर से मात दी है.

हरियाणा की रहने वाली हैं रेखा गुप्ता 

रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. पुश्तैनी गांव नंदगढ़ जींद के जुलाना इलाके में है. रेखा के पिता जयभगवान की नौकरी दिल्ली में लगने के कारण पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. रेखा गुप्ता की ग्रेजुएशन तक पढ़ाई दिल्ली में ही हुई हैं. रेखा गुप्ता की 1998 में मनीष गुप्ता से शादी हुई थी. मनीष गुप्ता स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हैं. 

बीजेपी ने खत्म किया दशकों का सूखा 

2025 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी दशकों का सूखा खत्म कर राजधानी की सत्ता में वापस लौटी है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में इस बार बीजेपी को 48, आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस का लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खुला.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *