Delhi Ncr Weather Update Dense Fog Engulfs Parts Of The City No Visibility As The Cold Wave Continues – घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, जीरो विजिबिलटी; ट्रेनें और फ्लाइट्स पर भी हो सकता है असर
नई दिल्ली:
Delhi NCR Weather: बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली समेत पूरा एनसीआर (Delhi NCR Dense Fog) इन दिनों घने कोहरे और धुंध की चपेट में है. दिसंबर महीने खत्म होने को है, ऐसे में आज पहले दिन इतना घना कोहरा दिल्ली-नोएडा की सड़कों पर देखा गया कि लोगों का एक-एक कदम आगे बढ़ना मुहाल हो रहा है. नोएडा और दिल्ली की बहुत सी सड़कों पर विजिबिलिटी न के बराबर ही देखी गई. वाहनों से चलने वालों को इस दौरान खास दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, क्यों कि कोहरे और धुंध का आलम यह है कि अगले ही कदम का कुछ भी दिखाई ही नहीं दे रहा है. कोहरे की घनी चादर के बीच सामने से आ रहे वाहनों को देखना भी बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबबिक कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां विजिबिलिटी ठीक-ठाक है.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-ठंड की वजह से घना कोहरा और धुंध का साया, दिल्ली पहुंचने वाली 14 ट्रेनें हुईं लेट; देखें पूरी लिस्ट
घने कोहरे की वजह से आवाजाही में परेशानी
जनवरी का महीना पास आने को है और दिसंबर लगभर खत्म होने जा रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का प्रकोप भी जारी है. सर्दी के बीच घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस दौरान सुबह घर से निकलने वालों को खास परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में किसी भी तरह के हादसे का डर लोगों के मन में बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में आज घना कोहरा देखा जा रहा है. सर्दी की वजह से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दृश्यता कम होने की वजह से उड़ानें और ट्रेनें भी लेट हो रही हैं.घने कोहरे की वजह से आज एक बार फिर से रेल यातायात और फ्लाइटों पर इसका असर देखा जा सकता है.
#WATCH | Delhi: A layer of dense fog engulfs parts of the city as the cold wave continues.
(Visuals shot at 6:00 am, India Gate circle) pic.twitter.com/RDznS8xJ0t
— ANI (@ANI) December 27, 2023
रेल यातायात और फ्लाइट्स पर कोहरे और धुंध का असर
26 दिसंबर को यानी कि एक दिन पहले भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे और कम दृश्यता की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 30 उड़ानों के संचालन में देरी हुई, इनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल रहीं. वहीं कोहरे की वजह से 14 ट्रेन भी दिल्ली पहुंचने में लेट हो गईं.
मौसम विभाग ने पहले ही जताया था घने कोहरे का अनुमान
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जता दिया था. शहर में सोमवार को भी कोहरे की घनी चादर छाई रही थी और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा में सर्दी का दौर जारी रहने के बीच मंगलवार सुबह दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता घट गई.
ये भी पढ़ें-घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, कई ट्रेन लेट चलने से रेल यातायात भी प्रभावित