delhi ncr school hybrid mode during air pollution CAQM order
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने नया आदेश जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को लेकर GRAP के कुछ नियमों में बदलाव किए गये हैं. इसमें कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में सभी स्कूल अब प्रदूषण के दिनों में हाइब्रिड मोड पर चलाए जाएं. यानी प्रदूषण के दिनों में ऑनलाइन और फिजिकल क्लास दोनों ही मोड़ पर स्कूल चलाए जाएं.
इसका मतलब है कि अगर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं तो वो भेज सकते हैं या फिर अगर अभिभावक नहीं चाहते कि बच्चों को स्कूल भेजें तो वो ऑनलाइन मोड में क्लास ले सकते हैं. ये राज्य सरकारों और अभिभावकों पर निर्भर करेगा.
बता दें कि सोमवार को सुनावई में सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों और कॉलेज में रेगुलर क्लास को फिर से चालू करने पर विचार करने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा कि फिजिकल क्लास नहीं होने की वजह से कई छात्र मध्याह्न भोजन से वंचित हो रहे हैं. कुछ छात्रों के पास ऑनलाइन क्लास के लिए जरूरी साधनों का भी अभाव है.