News

Delhi NCR Rain India Weather Forecast By IMD


Delhi NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार (16 अक्टूबर) रात कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मोतीबाग इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है, जिसमें तेज बारिश होती दिख रही है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास तेज हवाएं चलीं. इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि सोमवार को दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में रहा.

मौसम विभाग (IMD) ने दिन के दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया था. मौसम में हुए परिवर्तन के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठंड महसूस हुई.

दिल्ली में बारिश का वीडियो

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी. पंजाब और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. वहीं, केरल और तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई थी.

48 घंटों में इन क्षेत्रों से मानसून वापसी की संभावना

सोमवार दोपहर को भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 48 घंटों में बिहार के शेष हिस्सों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी की संभावना है. 

कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में 17 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु और केरल में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. उसके बाद बारिश में कमी देखी जाएगी. 17 और 18 अक्टूबर को अंडमान-निकोबार में बारिश की संभावना जाताई गई है.

विभाग की ओर से बताया गया कि 17 अक्टूबर को पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में थंडर स्टॉर्म देखे जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर सियासी हलचल! सामने आया शरद पवार का पुराना लेटर, जानें छगन भुजबल से इसका कनेक्शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *