Delhi Murder Delhi Sangam Vihar Teen stabbed to death one seriously injured ann
Delhi Murder News: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो आये दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आते. इसकी झलक एक बार फिर देखने संगम विहार इलाके में देखने को मिली. बेखौफ बदमाशों ने दिन-दहाड़े चाकू से गोदकर एक किशोर की हत्या कर दी और फिर मौके फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
हत्या की इस वारदात में एक और नाबालिक के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना है. घायल नाबालिग का अस्पताल में इलाज जारी है. इस मामले में मृतक किशोर की पहचान इरफान (16) जबकि घायल नाबालिग लड़के की पहचान अल्फेज (16) के रूप में हुई है. ये दोनों संगम विहार इलाके के रहने वाले हैं.
आठ बदमाशों ने जान जाने तक किया चाक़ू से हमला
डीसीपी अंकित चौहान के मुताबिक पीसीआर कॉल से तिगरी थाना की पुलिस को शाम करीब साढ़े छह बजे संगम विहार में मदर डेयरी के पास युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को एक किशोर मृत अवस्था मे पड़ा मिला, जिसकी पीठ पर चाकू घोंपा हुआ था. वहीं एक अन्य नाबालिक युवक को भी चाकू के हमले के कारण अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली.
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि करीब आठ बदमाशों ने इरफान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था. वे तब तक चाकू से उस पर वार करते रहे, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया.
आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दिल्ली पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले की छानबीन और आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल रही है. अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं, देर रात तक पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
‘अरविंद केजरीवाल हरियाणा में…’, पूर्व केंद्रीय मंत्री राशिद अल्वी का बड़ा आरोप