Fashion

Delhi Murder Case Police Arrested Two accused Samaypur Badli Metro Station ANN


Delhi Murder Case: दिल्ली के समयपुर बादली थाना पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के पास हुई एक शख्स की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की पहचान, संजीत (31) और सूरज (26) के रूप में हुई है. ये दोनों बादली के सूरज पार्क स्थित जेजे कैम्प के रहने वाले हैं. 

पीसीआर कॉल से मिली थी ब्लेड से हमले की सूचना

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 नवंबर 2024 को रात लगभग 10:23 बजे पीसीआर कॉल से कुछ बदमाशों द्वारा एक परिवार पर ब्लेड से हमला करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को लल्लन नाम के शख्स के घायल होने का पता चला, जिसे इलाज के लिए उसके परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए थे. 

अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को शिकायतकर्ता सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी संजीत ने अपने भाइयों ललित और रोहित के साथ मिलकर उसके परिवार पर हमला किया और संजीत ने लल्लन को चाकू मार दिया और उसकी मौत हो गई.

आरोपी ने चाकू से हमला कर किया जख्मी

सुरेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि संजीत उसका पड़ोसी है और घटना वाली रात वह उसके लिए अपशब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच कर रहा था, जिस पर उसने आपत्ति जताई. बस इसी बात पर संजीत और उसके दोनों भाइयों ने उस ओर हमला कर दिया. शोरगुल सुन कर उनका भाई लल्लन, बेटा रवि और अन्य भी वहां आ गए और उसे बचाने लगे. लेकिन सभी ने मिल कर उंसके परिवार के साथ मारपीट की. 

इसी दौरान संजीत ने उसके पास मौजूद चाकू से लल्लन पर हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया और मौके से सभी फरार हो गए. अस्पताल में लल्लन को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने आरोपियों को कैसे दबोचा?

पुलिस ने शिकायतकर्ता की नामजद शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छनबीन शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई राजेश, सतेंद्र, एएसआई गौतम सोनी और हेड कांस्टेबल सुरेश की टीम का गठन किया गया. पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी का उपयोग करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी संजीत को बीएसए अस्पताल से और उसके भाई रोहित को सूरज पार्क से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में संपत्ति खरीदने पर अब नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार, MCD ने उठाया ये बड़ा कदम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *