Delhi Murder Case Police Arrested Son Stabbed Elderly Father For Property New Ashok Nagar ANN
Delhi Murder Case: दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस टीम ने एक बुजुर्ग की अपने ही घर मे हत्या की गुत्थी को महज छह घंटो में सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है, जिसने संपत्ति की लालच में अपने ही पिता की बेरहमी से चाकू घोंप कर हत्या कर दी और फिर अज्ञात लोगों द्वारा उनकी जान लेने का झूठा नाटक रच डाला.
लेकिन पुलिस के सामने उसकी कहानी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और जल्दी ही उसका पर्दाफाश हो गया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, महेश ठाकुर जबकि मृतक बुजर्ग की गौतम ठाकुर (70) के तौर पर हुई है.
बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा मिला बुजुर्ग का शव
डीसीपी ईस्ट ने बताया कि न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस को पीसीआर कॉल से एक घर में बुजुर्ग की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मकान के पहले तल्ले पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग खुन से लथपथ पड़ा है और उसकी पसलियों के नीचे पेट में चाकू घोंपे जाने के जख्म थे.
बेटे ने बनाई थी झूठी कहानी
मृतक के बेटे और कॉलर महेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि सुबह 6:15 बजे उसे अपने पिता के कमरे से कुछ शोर-गुल सुनाई दी. इस पर जब वह उनके कमरे में पहुंचा तो दो अज्ञात शख्स ने उसे धक्का दिया और चाकू से उस पर हमला कर फरार हो गए. इस हमले में उसके बाएं हाथ पर जख्म भी हो गया. उसने पाया कि उसके पिता बिस्तर में मृत पड़े हैं.
एसीपी की देखरेख में की गई मामले की छानबीन
इस पर उसने अपने बड़े भाई और रिश्तेदारों को कॉल किया, जिसके बाद उसने पीसीआर कॉल पुलिस को घटना की सूचना दी. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. इसके लिए एसीपी कल्याणपुरी की देखरेख और एसएचओ दर्पण सिंह के नेतृत्व में एक टीम के साथ स्पेशल स्टाफ पुलिस को भी मामले की छानबीन में लगाया गया.
बेटे ने बुजुर्ग पिता की किस वजह से की हत्या?
शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को शिकायतकर्ता की कहानी और बयान में काफी अनियमितता और गड़बड़ी नजर आई. पुलिस ने जब गहनता और सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि उसके पिता ने दो साल पहले एक संपत्ति को बेच कर न्यू अशोक नगर में एक प्रॉपर्टी को खरीदने में उंसके बड़े भाई की मदद की थी, जबकि उसे कुछ भी नहीं मिला था.
हाल ही में उसे पता चला कि जिस मकान में वह रह रहा है, उसके पिता उसे भी बेचने वाले थे. बड़े भाई के साथ मिलकर गुपचुप तरीके से पिता द्वारा मकान को बेचे जाने की इस योजना से वह काफी आहत था और खुद के साथ हो रहे धोखे और अपने परिवार के भविष्य को लेकर उसने अपने पिता की हत्या की योजना बनाई और जब घर में सभी लोग सो रहे थे तो उसने अपने पिता की किचन वाले चाकू से हत्या कर दी.
इस मामले में उसके खुलासे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू को घर की छत से सटे एक छत पर रखे पानी की टंकी से बरामद कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में घर की दीवार पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लिखे नारे, हिरासत में आरोपी, क्या बोली पुलिस?