Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana launch within 10 days Claims CM Atishi
Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को शहर की महिलाओं को एक हजार रुपये की मासिक सहायता प्रदान करने वाली ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को अगले 7 से 10 दिनों में शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “सरकार पंजीकरण प्रक्रिया पर काम कर रही है. मौजूदा वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले 31 मार्च, 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिलेंगी.”
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को योजना शुरू करने की घोषणा की थी और वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी. आतिशी ने मीडिया कहा, “यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के सरकार के वादे को पूरा करती है. हमने महिलाओं को 1,000 रुपये की सहायता देने का अपना वादा पूरा किया है. विपक्ष द्वारा इस पहल को बाधित करने के सभी प्रयासों के बावजूद हमने इसे सफलतापूर्वक लागू किया है.”
सीएम आतिशी ने बताया इस योजना का उद्देश्य
आतिशी ने कहा, “इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें छोटी-छोटी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए परिवार के सदस्यों पर निर्भर ना रहना पड़े.” पात्रता के संबंध में आतिशी ने बताया कि वर्तमान या पूर्व स्थायी सरकारी कर्मचारी, जो महिलाएं सांसद, विधायक या पार्षद हैं या रही हैं, पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाली महिलाएं और जो पहले से ही किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रही हैं, वे इस योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी.
महिला सम्मान योजना के लिए क्या है पात्रता?
- महिला को दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना चाहिए.
- महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए.
- महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए.
- महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.
इससे पहले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टियों ने इस तरह की योजना लाकर महिला वोट बैंक को अपने पक्ष में किया है. ऐसे में अब आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी उम्मीद है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘महिला सम्मान योजना’ से उनकी पार्टी को फायदा हो सकता है.