Delhi mobile thief gang busted smuggling stolen phones to Bangladesh ANN
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 20 लाख रुपये का 48 मोबाइल फोन बरामद किया. गिरोह दिल्ली-एनसीआर से मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश में सप्लाई करता था. पुलिस ने मोबाइल फोन चोर गिरोह के एक सदस्य को सलीमगढ़ बाईपास पकड़ा है. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अब्दुश के रूप में हुई है. अब्दुश पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य मेट्रो स्टेशन, बस और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को निशाना बनाते थे. अब्दुश चोरी का 48 कीमती मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में था. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल फोन चोर गिरोह सक्रिय हैं. चोरी के मोबाइल फोन को नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में सप्लाई की जाती है. मेट्रो, बस और बाजार में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. समस्या से निपटने के लिए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच ने विशेष अभियान चलाया.
मोबाइल फोन चोर गिरोह का भंडाफोड़
सूचना मिली थी कि अब्दुश दिल्ली में चोरी के मोबाइल फोन का जखीरा जमाकर पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में है. टीम ने सलीमगढ़ बाईपास के पास जाल बिछाया. आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी भांपकर भागने की कोशिश की. क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान पीठ पर टंगे बैग से 48 मोबाइल फोन मिला. पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सदस्य मोबाइल फोन को 2,000 से 3,000 रुपये में खरीदकर पश्चिम बंगाल ले जाते थे.
ऐसे किया जाता था बांग्लादेश में पार
पश्चिम बंगाल में मोबाइल को मॉडिफाई कर बांग्लादेश सप्लाई कर दिया जाता था. बांग्लादेश के बाजार में मोबाइल फोन 8,000 से 10,000 रुपये में बिकते थे. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अब्दुश आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जल्दी अमीर बनने चक्कर में अब्दुश मोबाइल चोर गिरोह का सदस्य बन गया. शुरुआत में अब्दुश मोबाइल फोन स्क्रैप का व्यापारी था. उसकी मुलाकात चोरी के मोबाइल फोन कारोबारी समीम और सलीम से हुई.
मोटे मुनाफे की चाह में अब्दुश सस्ते दामों पर चोरी के मोबाइल फोन खरीदने लगा. आरोपी ने डेढ़ साल में दिल्ली से पश्चिम बंगाल तक 800 से ज्यादा चोरी के मोबाइल फोन भेजने की बात स्वीकार की है. दिल्ली पुलिस की टीम अब्दुश के सहयोगियों समीम और सलीम को तलाश कर रही है. दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में मोबाइल फोन चोर गिरोह का नेटवर्क भंडाफोड़ करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ं- दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल सिंडीकेट का किया पर्दाफाश, 78 लाख के ड्रग्स के साथ 2 सप्लायर अरेस्ट