Fashion

Delhi minor dead body was found in owner bathroom in Vasant Kunj father alleged murder ANN


Vasant Kunj Murder: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में अपने भाई बहन और परिवार के साथ रहने वाली एक लड़की घरों में काम करती थी, उसका शव मालिक के बाथरूम में फंदे पर लटका मिला. यह दिल दहलाने वाली घटना 16 अप्रैल 2025 को वसंत कुंज के शांति कुंज में हुई. लक्ष्मी का परिवार सदमे में है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. मृतका नाबालिग थी.

साउथ वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि लक्ष्मी (मृतका) हर दिन की तरह 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे वसंत कुंज के शांति कुंज, हाउस नंबर 4A में काम पर पहुंची. पिछले डेढ़ महीने से वह इस घर में नौकरानी का काम कर रही थी. दोपहर 4 बजे घर का मालिक दीपक घर लौटा. लक्ष्मी ने दरवाजा खोला और उसे अंदर आने दिया. इसके बाद दीपक, उनकी पत्नी और बच्चे आराम करने चले गए.

शाम 6 बजे घर का रसोइया आया और घंटी बजाई. हमेशा की तरह लक्ष्मी को दरवाजा खोलना था, लेकिन इस बार कोई जवाब नहीं आया. दीपक की पत्नी ने दरवाजा खोला और देखा कि लक्ष्मी कहीं नहीं है. परिवार ने उसे घर में ढूंढना शुरू किया. बाथरूम का दरवाजा बंद था. बार-बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. आखिरकार, चाबी से दरवाजा खोला गया. अंदर का मंजर देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. लक्ष्मी शॉवर पाइप से फंदे पर लटकी थी. 

दीपक ने तुरंत पुलिस को फोन किया. वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. क्राइम टीम ने बाथरूम और आसपास की बारीकी से जांच की. लक्ष्मी के शव को सफदरजंग अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा गया. 

लक्ष्मी उत्तर प्रदेश के रायबरेली के एक गरीब परिवार से थी. वह अपने माता-पिता और तीन भाई-बहनों के साथ दिल्ली के वर्मा फार्म, ग्रीन एवेन्यू में रहती थी. उसका पिता और बड़ा भाई मजदूरी करते हैं. लक्ष्मी 8वीं कक्षा में पढ़ती थी, लेकिन गांव जाने की वजह से कुछ विषयों में फेल हो गई थी. पढ़ाई छूटने के बाद उसने घर बैठने की बजाय काम शुरू कर दिया. 

पिता का आरोप है कि लक्ष्मी ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसे मारा गया. वे कहते हैं, “मेरी बेटी को मालिकों ने पहले मारा-पिटा, फिर उसे बाथरूम में लटका दिया. हमारी लाडली इतनी हिम्मत वाली थी, वो ऐसा नहीं कर सकती है. हमें इंसाफ चाहिए. वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लक्ष्मी ने खुद फंदा लगाया या इसके पीछे कोई और साजिश है. मृतका नाबालिग थी.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल…’, पदयात्रा के दौरान CM आतिशी का विरोधी पार्टी पर हमला

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *