Delhi Minister Saurabh Bhardwaj AAP Leader On LG Over Extortion Crime ANN
Saurabh Bhardwaj Attack On LG: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आज बढ़ते अपराध की वजह से दहशत में हैं. भारद्वाज ने इस मसले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को निशाने पर लिया है.
दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”दिल्ली में गैंगस्टर्स का बोलबाला बढ़ गया है. साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में जिम मालिक की 5 गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये एक्सटॉर्शन का मामला बताया जा रहा है.
कई विधायकों को एक्सटॉर्शन कॉल आई-सौरभ भारद्वाज
उन्होंने आगे कहा, ”हमारे विधायक संजीव झा, अजय दत्त के अलावा कई विधायकों को इंटरनेशनल नंबर से एक्सटॉर्शन कॉल आ चुकी है. कल विधायक दुर्गेश पाठक के साथ मैं नारायणा के इलाके में गया, जहां गाड़ियों का शो रूम है. यहां हमलावर आए, गोलियां बरसाई और परिवार दहशत में हैं.
दिल्ली का बिजनेसमैन आज डरा हुआ- सौरभ भारद्वाज
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा, ”दिल्ली का बिजनेसमैन आज डरा हुआ है. अधिकांश इलाकों में दहशत का माहौल है. दिल्ली में कई गैंग हैं. भाऊ गैंग, गोल्डी बरार, बॉक्सर जैसे गैंग दिल्ली में सक्रिय है. LG साहब विदेश यात्रा पर थे. विदेश से वापिस आने के बाद भी LG साहब ने क्राइम पर कोई चर्चा नहीं की.
दिल्ली में कानून व्यवस्था बदतर- सौरभ भारद्वाज
उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था बदतर होते जा रही है. LG साहब को थानों का औचक निरिक्षण करना चाहिए. पिछले साल जब एक लड़की को नग्न अवस्था में घसीटा गया. लेकिन नए साल पर जहां बड़े सुरक्षा इंतजाम होते हैं, वहां भी पुलिस देख नहीं पाई.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ”आम आदमी पार्टी (AAP) विधायकों ने LG से दिल्ली के बढ़ते क्राइम पर अर्जेन्ट समय मांगा है. उम्मीद है LG साहब आज समय दे देंगे. LG साहब क्राइम से निपटने का पुलिस का प्लान बताएं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले 6 महीने में 500 एक्सटॉर्शन कॉल आई, जबकि 15 FIR ही दर्ज हुई.
ये भी पढ़ें:
बॉडी को नाले में फेंकने में निभाई थी भूमिका, अब दिल्ली पुलिस ने भगौड़े हत्यारोपी को बिहार से दबोचा